10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शक्षिक अपने जीवन में लाएं आध्यामिकता : भगवान भाई

शिक्षक अपने जीवन में लाएं आध्यामिकता : भगवान भाईफाेटाे-हंसराज पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राआें व शिक्षकाें काे माउंट आबू के राजयाेगी ने किया संबाेधितसंवाददाता, गया समाज का हर क्षेत्र का व्यक्ति अपने बचपन में स्कूल से हाेकर ही गुजरता है. समाज में सुधार के लिए शिक्षा में नयी दिशा व नीति लाने की जरूरत है. शिक्षा […]

शिक्षक अपने जीवन में लाएं आध्यामिकता : भगवान भाईफाेटाे-हंसराज पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राआें व शिक्षकाें काे माउंट आबू के राजयाेगी ने किया संबाेधितसंवाददाता, गया समाज का हर क्षेत्र का व्यक्ति अपने बचपन में स्कूल से हाेकर ही गुजरता है. समाज में सुधार के लिए शिक्षा में नयी दिशा व नीति लाने की जरूरत है. शिक्षा का प्रभाव, ताे जुबान की शिक्षा से भी तेज हाेता है. शिक्षक अपने जीवन में आध्यात्मिकता लाएं. ये बातें मंगलवार काे गया एयरपाेर्ट के पास खरांटी गांव में अवस्थित हंसराज पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राआें व शिक्षकाें काे संबाेधित करते हुए माउंट आबू के राजयाेगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहीं. भगवान भाई ने कहा कि शिक्षक के आचरण का प्रभाव विद्यार्थियाें के बाल मन पर जल्दी पड़ता है. शिक्षक आध्यात्मिक हाेंगे, ताे विद्यार्थियों के जीवन में भी परिवर्तन आयेगा. आध्यात्मिक जीवन से शिक्षा व समाज काे नयी दिशा मिलती है. उन्हाेंने कहा कि मूल्यहीन शिक्षा से सामाजिक, मानसिक, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय व पारिवारिक समस्याएं उत्पन्न हाेती हैं. वर्तमान में युवा पीढ़ी काे नयी दिशा देकर समाज व देश में रचनात्मक क्रांति लाने का कर्तव्य शिक्षकाें का ही है. इस माैके पर सिविल लाइंस थोन के पास अवस्थित ब्रह्मकुमारी केंद्र की शीला बहन, हंसराज के उपप्राचार्य ललन सिन्हा, रांची से आयीं निर्मला बहन व हंसराज स्कूल के निदेशक मनीष रूखैयार आदि भी माैजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें