ट्रेन डकैतीकांडों में दो आरोपित गये जेल
ट्रेन डकैतीकांडों में दो आरोपित गये जेलसंवाददाता, गयागया-मुगलसराय व गया-किउल रेलखंड पर हुई ट्रेन डकैती के अलग-अलग मामलों में जीआरपी ने मंगलवार को दो आरोपितों को जेल भेज दिया. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे ने कुर्की जब्ती के भय से रेल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने […]
ट्रेन डकैतीकांडों में दो आरोपित गये जेलसंवाददाता, गयागया-मुगलसराय व गया-किउल रेलखंड पर हुई ट्रेन डकैती के अलग-अलग मामलों में जीआरपी ने मंगलवार को दो आरोपितों को जेल भेज दिया. रेल थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरे ने कुर्की जब्ती के भय से रेल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. उन्होंने बताया कि किउल-गया सवारी ट्रेन में कुछ ही दिन पहले मानपुर व शहीद ईश्वर चौधरी हाल्ट के बीच डकैती हुई थी. इस मामले में फरार चल रहे परैया थाना क्षेत्र के बुढ़परैया गांव निवासी दीपक उर्फ रवींद्र रवानी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, इसी साल अप्रैल महीने में गया-मुगलसराय रेलखंड के परैया स्टेशन के पास हुए ट्रेन लूटकांड में कोच थाना क्षेत्र के रौना गांव निवासी अभय चौरसिया ने रेल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. अभय के खिलाफ कोर्ट से कुर्की जब्ती का वारंट जारी था. दोनों आरोपितों को रेल कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया.