समय रहते सचेत हों छात्र-नौजवान : आलम

गया: ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) का 30वां जिला सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हुआ. इस मौके पर छात्रों को एक जुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया और 31 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रवीण कुमार व पूजा चौहान ने संयुक्त रूप से की. एआइवाइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2013 7:55 AM

गया: ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआइएसएफ) का 30वां जिला सम्मेलन मंगलवार को संपन्न हुआ. इस मौके पर छात्रों को एक जुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया और 31 सदस्यीय जिला परिषद का गठन किया गया.

सम्मेलन की अध्यक्षता प्रवीण कुमार व पूजा चौहान ने संयुक्त रूप से की. एआइवाइएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने उद्घाटन करते हुए कहा कि एआइएसएफ ने देश में लंबे समय से संघर्ष करता आ रहा है.

फलस्वरूप कई महत्वपूर्ण लोगों को ऊंचाई मिली है. एआइएसएफ के राज्याध्यक्ष परवेज आलम ने सांप्रदायिकता पर चोट करते हुए कहा कि देश के छात्र-नौजवानों को समय रहते सचेत हो जाने की आवश्यकता है. साथ ही लोगों के भटकाव को पहचानने की नसीहत भी दी. समाजवाद में अपना भविष्य तलाशने और शहीदों के रास्ते पर आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया.

Next Article

Exit mobile version