गया: गया में 23 नवंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष विश्वेश्वर नाथ सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई.
इसमें बैंकों के पदाधिकारियों को वादों का शीघ्र निबटारा करने का निर्देश दिया गया.
बैठक में एडीजे प्रथम आरपी सिंह, एडीजे चतुर्थ एनपी त्रिपाठी, अवर न्यायाधीश सह सचिव एसके सिंह, अवर न्यायाधीश जितेंद्र कुमार दुबे, निबंधन एके मिश्र, एसबीआइ के क्षेत्रीय अधिकारी आरके मिश्र, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के केएन पाठक, यूको बैंक के पीके सिंह, बैंक ऑफ बड़ौदा के अमित कुमार व बैंक ऑफ इंडिया के राजेश कुमार मौजूद थे.