1500 मीटर दौड़ में सिमरन व मनोज अव्वल
1500 मीटर दौड़ में सिमरन व मनोज अव्वलडीएवी जोनल स्पोट् र्स के एथलेटिक्स में बच्चों ने दिखाये दमफोटो- बोधगया 10,11,12-अपने-अपने मेडल व प्रमाणपत्र के साथ विजेता खिलाड़ी.संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित डीएवी जोनल स्पोट् र्स की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन 1500 मीटर दौड़ में डीएवी पब्लिक स्कूल, दुधीचुआ(एमपी) की सिमरन वर्मा व […]
1500 मीटर दौड़ में सिमरन व मनोज अव्वलडीएवी जोनल स्पोट् र्स के एथलेटिक्स में बच्चों ने दिखाये दमफोटो- बोधगया 10,11,12-अपने-अपने मेडल व प्रमाणपत्र के साथ विजेता खिलाड़ी.संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित डीएवी जोनल स्पोट् र्स की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में दूसरे दिन 1500 मीटर दौड़ में डीएवी पब्लिक स्कूल, दुधीचुआ(एमपी) की सिमरन वर्मा व डीएवी पब्लिक स्कूल, अमिबोरी के मनोज कुमार पांडा ने प्रथम स्थान हासिल किया. इसमें दूसरे स्थान पर दुधीचुआ की अनु दूबे व डीएवी, कतर के प्रिंस राज मिश्र रहे. इसी तरह दौड़ प्रतियोगिता के महिला वर्ग में चार गुना 100 मीटर दौड़ में डीएवी, समस्तीपुर की प्रकृति सिंह प्रथम व पूजा दूसरे स्थान पर रहीं. 800 मीटर दौड़ में सिमरन वर्मा प्रथम व डीएवी वाराणसी की रोशनी यादव दूसरे स्थान पर रहीं. एथलेटिक्स की अन्य प्रतियोगिताओं यथा शॉटपुट में डीएवी, कैंट एरिया के राहुल कुमार सिंह प्रथम व डीएवी, सीआरआरसी के हर्ष दूसरे स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में डीएवी, सीआरआरसी के हर्ष प्रथम व मृत्युंजय कुमार दूसरे स्थान पर रहे. लंबी कूद में डीएवी, बिक्रमगंज के शशिरंजन पहले व डीएवी महाराजगंज के दिनकर कुमार गौरव दूसरे स्थान पर रहे. ऊंची कूद में डीएवी, आइओसी के अविनाश कुमार फ्रांसिस पहले व डीएवी, गोड्डा के मानवीर ने दूसरे स्थान को प्राप्त किया. इसी तरह महिला वर्ग में शॉटपुट थ्रो में डीएवी, कैंट एरिया की अंकिता कुमारी पहले व डीएवी, निगाही की सुप्रभा सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. डिस्कस थ्रो में डीएवी, बिक्रमगंज की निशु कुमारी पहले व डीएवी निगाही की सुप्रभा सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. लंबी कूद में डीएवी विणा की स्वेतलिन दास पहले व डीएवी, समस्तीपुर की प्रकृति सिंह दूसरे स्थान पर रहीं. ऊंची कूद में डीएवी जामतारा की आस्था सिन्हा पहले व डीएवी यूपी की सौम्या राय दूसरे स्थान पर रहीं.कबड्डी में लखीसराय व खो-खो में समस्तीपुर ने मारी बाजीडीएवी जोनल स्पोट् र्स में महिला वर्ग की कबड्डी में डीएवी लखीसराय व खो-खो में डीएवी समस्तीपुर की टीम ने बाजी मार ली. वहीं, महिला वर्ग में हैंडबॉल में डीएवी धनुपारा (आरा), वॉलीबॉल में डीएवी जमालपुर, शतरंज में डीएवी बीएसइबी पटना व योगा में डीएवी लहेरी (बिहारशरीफ) ने प्रथम स्थान हासिल किया. पुरुष वर्ग में योगा में डीएवी पीजीसी बिहारशरीफ को पहला स्थान मिला. वॉलीबॉल में डीएवी जामतारा, शतरंज में डीएवी धनुपुरा व हैंडबॉल में डीएवी पीजीसी बिहारशरीफ की टीम ने पहला स्थान हासिल किया.