भदेजा व एरू की होगी खिताबी भिड़ंत
भदेजा व एरू की होगी खिताबी भिड़ंत मानपुर. भुसुंडा खेल मैदान में चल रहे माउंटेन मैन दशरथ मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट में बीएनसी भदेजा ने चार-दो से कोहिनूर एफसी सलेमपुर की टीम को हरा दिया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को एरू व भदेजा के बीच होगा. बुधवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमें […]
भदेजा व एरू की होगी खिताबी भिड़ंत मानपुर. भुसुंडा खेल मैदान में चल रहे माउंटेन मैन दशरथ मांझी फुटबॉल टूर्नामेंट में बीएनसी भदेजा ने चार-दो से कोहिनूर एफसी सलेमपुर की टीम को हरा दिया. टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला गुरुवार को एरू व भदेजा के बीच होगा. बुधवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल नहीं कर सकीं. इसके बाद रेफरी मोहमद खतीब ने पेनाल्टी शूटआउट करवाया. इसमें भदेजा की टीम भारी रही.