शहर में कई जगह राम नाम का जाप
शहर में कई जगह राम नाम का जापगया. शहर के विभिन्न मंदिरों में बुधवार को सवा घंटे श्रीराम नाम का जाप हुआ. विश्व हिंदू परिषद की नगर संयोजक सोनी कुमारी ने मानपुर अड्डा स्थित महादेव मंदिर, मणिलाल बारिक ने सीताकुंड स्थित पंचदेव धाम, सह संयोजक विश्वजीत चक्रवर्ती ने कालीबाड़ी, नगर संयोजक अमित कुमार ने पुलिस […]
शहर में कई जगह राम नाम का जापगया. शहर के विभिन्न मंदिरों में बुधवार को सवा घंटे श्रीराम नाम का जाप हुआ. विश्व हिंदू परिषद की नगर संयोजक सोनी कुमारी ने मानपुर अड्डा स्थित महादेव मंदिर, मणिलाल बारिक ने सीताकुंड स्थित पंचदेव धाम, सह संयोजक विश्वजीत चक्रवर्ती ने कालीबाड़ी, नगर संयोजक अमित कुमार ने पुलिस लाइन स्थित सिंगरा स्थान व पंकज कुमारी ने कटारी स्थित हनुमान मंदिर में श्रीराम नाम का जाप किया. राम मंदिर निर्माण के लिए संतों ने सभी से इस जाप का आह्वान किया था.