मंत्री अवधेश सिंह का अभिनंदन आज

मंत्री अवधेश सिंह का अभिनंदन आजवजीरगंज. पशुपालन व मत्सत्पालन विभाग के मंत्री सह वजीरगंज विधायक का गुरुवार को पहले वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में, फिर आवासीय नवोदित विद्यालय तपोवन रोड में अभिनंदन किया जायेगा. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह व आवासीय नवोदित विद्यालय के निदेशक रामाश्रय सिंह ने बताया कि महागंठबंधन की बैठक के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 10:58 PM

मंत्री अवधेश सिंह का अभिनंदन आजवजीरगंज. पशुपालन व मत्सत्पालन विभाग के मंत्री सह वजीरगंज विधायक का गुरुवार को पहले वजीरगंज प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में, फिर आवासीय नवोदित विद्यालय तपोवन रोड में अभिनंदन किया जायेगा. कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह व आवासीय नवोदित विद्यालय के निदेशक रामाश्रय सिंह ने बताया कि महागंठबंधन की बैठक के बाद सभी लोग विधायक के स्वागत की तैयारी में जुट गये. नाली के पानी की निकासी की गुहारवजीरगंज. वजीरगंज बाजार में नालियों का पानी सड़क पर बहने से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है. बाजार के सैकड़ों दुकानदारों ने बीडीओ प्रियदर्शी राजेश को हस्ताक्षरयुक्त आवेदन देते हुए नाली के पानी की स्थायी निकासी व नाली की सफाई कराने की गुहार लगायी है. दुकानदारों ने कहा कि कई घरों के आगे नालियों को मिट्टी से भर दिया गया है. वहीं, नाली के गंदे पानी को बाहर गिराने की व्यवस्था नहीं किये जाने के कारण सघन आबादी के बीच खाली पड़ी जमीन में हमेशा जलजमाव बना रहता है, जिससे मच्छर का प्रकोप हमेशा बना रहता है. गौरतलब है कि 15 साल पहले सड़क के किनारे नालियों का निर्माण करवाया गया था. इस मामले में बीडीओ बताया कि समस्या के निदान के लिए भौतिक सत्यापन करने के बाद जिला मुख्यालय को लिखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version