सऊदी अरब दूतावास ने किया दिलशाद के परिजनों से संपर्क
सऊदी अरब दूतावास ने किया दिलशाद के परिजनों से संपर्क सऊदी अरब के जेद्दा जेल में हत्या के जुर्म में बंद है दिलशाद खानप्रतिनिधि, बाराचट्टीसऊदी अरब के जेद्दा जेल में बंद दिलशाद खान के मामले में सऊदी अरब के दूतावास के लोगों ने उसके परिवार से संपर्क किया है. इस संबंध में मोहनपुर के इटरा […]
सऊदी अरब दूतावास ने किया दिलशाद के परिजनों से संपर्क सऊदी अरब के जेद्दा जेल में हत्या के जुर्म में बंद है दिलशाद खानप्रतिनिधि, बाराचट्टीसऊदी अरब के जेद्दा जेल में बंद दिलशाद खान के मामले में सऊदी अरब के दूतावास के लोगों ने उसके परिवार से संपर्क किया है. इस संबंध में मोहनपुर के इटरा गांव के रहनेवाले दिलशाद के छोटे भाई अंसार ने बताया कि सउदी अरब दूतावास के अलावा पटना से भी फोन आया था और वस्तुस्थिति की जानकारी ली गयी. अंसार ने बताया कि अब कुछ अास जाग रही है कि उसका भाई जल्द ही सऊदी की जेल से छूट जायेगा. गौरतलब है कि सउदी अरब के जेद्दा शहर में दिलशाद खान वर्ष 2012 में गाड़ी चलाने गया था, जहां उसके वाहन से एक चालक की मौत हो गयी थी. इसी मामले में दिलशाद खान को सजा हुई थी और फिलहाल वह सऊदी अरब की जेल में बंद है. दिलशाद खान करीब 35 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया है, जिसे चुकाना उसके गरीब परिवार के लिए नामुमकिन है. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर मंदिरों में भीड़ बाराचट्टी. कार्तिक पूर्णिमा को लेकर बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. इस मौके पर अहले सुबह महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने नदियों व तालाबों में डुबकी लगायी और पूजा-अर्चना की. तैयारी पर चर्चा की गयीबाराचट्टी. बाराचट्टी व मोहनपुर प्रखंड मुख्यालयों में पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत 23 से पांच दिसंबर तक मतदाता सूची का वार्डवार विखंडन व 28 दिसंबर से 11 जनवरी 16 तक मतदाता सूची के प्रकाशन के लिए युद्धस्तर पर कामकाज किया जा रहा है. यह जानकारी बाराचट्टी बीडीओ प्रणव कुमार गिरी व मोहनपुर बीडीओ श्रीकांत सिंह ने दी. न्यायमित्रों ने किया फैसले का स्वागत बाराचट्टी. राज्य सरकार द्वारा रामबालक महतो को महाधिवक्ता बनाये जाने का ग्राम कचहरियों में तैनात न्यायामित्रों ने स्वागत किया है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई भी दी है. न्यायामित्रों का कहा है कि श्री महतो सातवीं बार राज्य के महाधिवक्ता नियुक्त किये गये हैं, जो उनकी काबिलियत का प्रतीक है. सीएम के फैसले का स्वागत करनेवालों में मनोरंजन सिंह, ओमप्रकाश, सुनील दत्त, राकेश कुमार व शहलाल सिघकी सहित अन्य न्यायमित्र शामिल थे.