नवविवाहित दो अनाथ लड़कियों की हुई विदाई

नवविवाहित दो अनाथ लड़कियाें की हुई विदाई फोटो-संवाददाता, गयाजन जागरण संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को पंजाबी धर्मशाला में दो नवविवाहित लड़कियों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया. संस्थान की ओर से गत दिनों दो अनाथ लड़कियों की शादी औरंगाबाद व दाउदनगर में करायी गयी थी. संस्स्थान के संस्थापक उदय सिंह ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 9:48 PM

नवविवाहित दो अनाथ लड़कियाें की हुई विदाई फोटो-संवाददाता, गयाजन जागरण संस्थान के तत्वावधान में गुरुवार को पंजाबी धर्मशाला में दो नवविवाहित लड़कियों की विदाई समारोह का आयोजन किया गया. संस्थान की ओर से गत दिनों दो अनाथ लड़कियों की शादी औरंगाबाद व दाउदनगर में करायी गयी थी. संस्स्थान के संस्थापक उदय सिंह ने बताया कि पिछले दिनों हिंदू रीति-रिवाज से नेहा कुमार की शादी देव सूर्य मंदिर में औरंगाबाद के सुजीत कुमार व निक्की कुमारी की शादी दाउदनगर के श्रवण तिवारी के साथ एक मंदिर में संपन्न करायी गयी थी. गुरुवार को समारोह आयोजित कर दोनों लड़कियों की विदाई दी गयी. इस मौके पर उपस्थित अतिथियों ने नवविवाहितों को सुखी जीवन का आशीर्वाद दिया. इस मौके पर वार्ड पार्षद चितरंजन प्रसाद वर्मा, शशि किशोर शिशु, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक आलोक रंजन, सिविल थाने के प्रतिनिधि, जुवेनाइल बोर्ड के सदस्य, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, अधिवक्ता संजय कुमार, पंजाबी धर्मशाला के प्रबंधक हीरानाथ दाढ़ी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version