सीएम के शराबबंदी का फैसला सराहनीय : रामजी मांझी
सीएम के शराबबंदी का फैसला सराहनीय : रामजी मांझीगया. पूर्व सांसद रामजी मांझी ने कहा है कि मद्यपान निषेद्य दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पर राेक लगाने का जाे निर्णय लिया है, वह सराहनीय है. इससे पता चलता है कि नीतीश कुमार चुनाव से पहले जनता से किये वादों काे पूरा करने में […]
सीएम के शराबबंदी का फैसला सराहनीय : रामजी मांझीगया. पूर्व सांसद रामजी मांझी ने कहा है कि मद्यपान निषेद्य दिवस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराब पर राेक लगाने का जाे निर्णय लिया है, वह सराहनीय है. इससे पता चलता है कि नीतीश कुमार चुनाव से पहले जनता से किये वादों काे पूरा करने में कितने संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि शराब से लाखाें घर बरबाद हाे रहे हैं. घर में सुख-शांति का माहाैल नहीं बन पा रहा है. पुरुष सदस्य हर राेज शराब पीकर घर में काेहराम मचाते हैं. इससे सबसे ज्यादा प्रताड़ित महिलाएं हाेती हैं. सीएम के इस निर्णय से महिलाओं को बड़ा सुकून मिलेगा. श्री मांझी ने कहा कि शराब के चक्कर में कई लोगों को धन-संपत्ति व परिवार से हाथ धाेना पड़ा है. सीएम ने यह फैसला परिवार, समाज व राज्य हित में लिया गया है.