नशा ही नाश का जड़ है भाई…

नशा ही नाश का जड़ है भाई… मद्य निषेध दिवस व संविधान दिवस पर टावर चौंक से गांधी मैदान तक मार्च आयोजितजिला स्कूल में निबंध, वाद विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजितसंवाददाता, गयामद्य निषेध दिवस व संविधान दिवस पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों, अधिकारियों व आमलोगों ने टावर चौक से गांधी मैदान तक मार्च निकाला. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 10:04 PM

नशा ही नाश का जड़ है भाई… मद्य निषेध दिवस व संविधान दिवस पर टावर चौंक से गांधी मैदान तक मार्च आयोजितजिला स्कूल में निबंध, वाद विवाद व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजितसंवाददाता, गयामद्य निषेध दिवस व संविधान दिवस पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों, अधिकारियों व आमलोगों ने टावर चौक से गांधी मैदान तक मार्च निकाला. इस दौरान डॉ भीम राव अांबेडकर अमर रहे, भारत को संविधान देनेवाले अमर रहे, नशा ही नाश का जड़ है भाई व जो हुआ नशे का शिकार, उसका उजड़ा घर-परिवार आदि नारों से शहर गुंजायमान हो रहा था. इस दौरान संविधान के प्रति आस्था रखने का संकल्प भी दिलाया गया. इसके बाद जिला स्कूल में मानव श्रृंखला भी बनायी गयी. वहीं, डीएम संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर उत्पाद विभाग के नेतृत्व में मद्य निषेध दिवस पर शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला स्कूल के काॅन्फ्रेंस हाॅल में चित्रकला, वाद-विवाद व निबंध लेखन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. निर्णायक मंडल में उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त विकास कुमार, जीबीएम कॉलेज के रसायन विभाग की शिक्षक डॉ नलिनी राठौर, जीबीएम कॉलेज के पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ मंजू शर्मा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) सुनैना कुमारी, प्लस-टू जिला स्कूल के प्राचार्य डॉ रंजीत कुमार व हादी हाशमी हाइस्कूल के शिक्षक नफासत करीम थे. इस मौके पर उत्पाद विभाग के प्रभारी निरीक्षक एसके सिंह, अवर निरीक्षक उत्पाद सचिन कुमार व नंदलाल महतो के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.प्रतियोगिताओं में इन्हें मिली सफलतामद्यपान एक समाजिक बुराई विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम राजकीय उच्च विद्यालय गुरुआ का गौतम राज, द्वितीय अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय रमना की सिमरन कुमारी व तृतीय मारवाड़ी उच्च विद्यालय गया का नीतीश कुमार रहा. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम डीएवी मेडिकल की राखी कुमारी, द्वितीय केंद्रीय विद्यालय-वन की मोनालिसा व तृतीय मगध इंटरनेशनल स्कूल टिकारी का शांवि राज रहा. वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रामचंद्र सिंह बनवाली बाबा प्लस टू विद्यालय गया की प्रीति कुमारी, द्वितीय स्थान पर मारवाड़ी प्लस टू विद्यालय गया के विश्वजीत कुमार व तृतीय स्थान पर प्लस-टू जिला स्कूल के आयुष कुमार सिन्हा रहे.

Next Article

Exit mobile version