जनसंख्या रजस्टिर में आधार नंबर करें दर्ज : डीएम

जनसंख्या रजिस्टर में आधार नंबर करें दर्ज : डीएम फाेटाे-एक दिसंबर से शुरू होगा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपटेड करने का काम प्रगणक घर-घर जाकर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के आंकड़ाें का करेंगे सत्यापन मुख्य संवाददाता, गयावर्ष 2010 में तैयार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में लोगों के आधार नंबर व राशन कार्ड संख्या को दर्ज किया जाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 10:38 PM

जनसंख्या रजिस्टर में आधार नंबर करें दर्ज : डीएम फाेटाे-एक दिसंबर से शुरू होगा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपटेड करने का काम प्रगणक घर-घर जाकर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के आंकड़ाें का करेंगे सत्यापन मुख्य संवाददाता, गयावर्ष 2010 में तैयार राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर में लोगों के आधार नंबर व राशन कार्ड संख्या को दर्ज किया जाना है. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन (अपटेड) करने का काम एक दिसंबर से शुरू किया जायेगा. इसका डाटाबेस भी तैयार किया जायेगा. ये बातें समाहरणालय सभागार में गुरुवार काे आयोजित बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने अधिकारियाें व कर्मचारियाें से कहीं. बैठक में डीएम ने निर्देश दिया कि सभी प्रगणक घर-घर जाकर राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के आंकड़ाें का सत्यापन व उसे अपटेड करेंगे. मृतकाें के नाम काे विलाेपित करेंगे. नये लाेगाें का नाम जाेड़ेंगे. राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के डाटा में काेई गलती हुई, ताे उसे संशाेधित भी करेंगे. सभी प्रगणक अपने साथ 15 कॉलम के प्रपत्र लेकर चलेंगे. इसमें परिवार के सभी व्यक्तियों का ब्योरा दर्ज करेंगे. इस काम को समय सीमा के अंदर पूरा किया जाये. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी इस कार्य में विशेष रुचि दिखायें. लापरवाही बरतनेवाले प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारियों के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई जायेगी. श्री अग्रवाल ने कहा कि बीडीआे अपनी देखरेख में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतन का कार्य करायेंगे. सभी प्रखंडाें में प्रगणकाें काे 30 नवंबर काे ट्रेनिंग दी जायेगी. आंगनबाड़ी सेविकाआें मिलेगा जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन का प्रशिक्षणडीएम संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि यूनिसेफ की आेर से सभी प्रखंडों में आंगनबाड़ी सेविकाओं सह उप-रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रेशन की विशेष ट्रेनिंग दी जायेगी. इसमें सभी बाल विकास परियाेजना पदाधिकारी का सहयोग लिया जायेगा. डीएम ने बताया कि जिले में कार्यरत 3461 आंगनबाड़ी सेविकाआें काे 84 बैच में बांट कर ट्रेनिंग दी जायेगी. प्रशिक्षण काे सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सभी तैयारी पूरी करेंगे. डीएम ने निर्देश दिया है कि ट्रेनिंग में सेविकाआें की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित हाे.

Next Article

Exit mobile version