कुलपति से पीएचडी डग्रिी उचित देने की मांग

कुलपति से पीएचडी डिग्री उचित देने की मांग प्रतिनिधि, बोधगयाबिहार लोक सेवा आयोग के आदेश के आलोक में पीएचडी डिग्री प्रदान करने को लेकर बिहार राज्य व्याख्याता अभ्यर्थी संघ ने गुरुवार को एमयू के कुलपति (वीसी) प्रो एम इश्तियाक से प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की मांग की है. संघ के सदस्यों का कहना था कि यूजीसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 10:54 PM

कुलपति से पीएचडी डिग्री उचित देने की मांग प्रतिनिधि, बोधगयाबिहार लोक सेवा आयोग के आदेश के आलोक में पीएचडी डिग्री प्रदान करने को लेकर बिहार राज्य व्याख्याता अभ्यर्थी संघ ने गुरुवार को एमयू के कुलपति (वीसी) प्रो एम इश्तियाक से प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने की मांग की है. संघ के सदस्यों का कहना था कि यूजीसी के परिनियम 2009 को पटना विश्वविद्यालय ने 2012 में लागू किया, लेकिन मगध विश्वविद्यालय ने इसे 2014 में लागू किया. इस कारण परिनियम लागू करने से पहले की पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर चुके छात्र-छात्राओं के समक्ष असमंजस की स्थिति पैदा हो गयी है. इसमें इन छात्रों का भविष्य अंधकार में दिख रहा है, जबकि, नियम लागू होने से पहले की डिग्री को अमान्य करार देने का भी नियम नहीं है. संघ ने इसके लिए एमयू प्रशासन को दोषी करार देते हुए उचित प्रमाणपत्र निर्गत करने की मांग की है. इसके बाद संघ के सदस्यों ने कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह से भी मुलाकात कर अपनी बात रखी. इसमें अक्षय कुमार, अमित कुमार, विवेकानंद भास्कर, सुरेंद्र कुमार व अन्य लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version