डीएवी, लहेरी सबसे अनुशासित टीम

डीएवी, लहेरी सबसे अनुशासित टीमबालक वर्ग में बिहार जोन-2 को, जबकि बालिका वर्ग में नार्दन कोल फिल्ड के बिहार जोन-4 को मिला चैंपियन का पुरस्कार बोधगया, डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट में शामिल विभिन्न प्रदेशों के डीएवी की टीमों में डीएवी, लहेरी (बिहारशरीफ) की टीम को सबसे अनुशासित टीम का पुरस्कार दिया गया. इसी तरह सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2015 11:11 PM

डीएवी, लहेरी सबसे अनुशासित टीमबालक वर्ग में बिहार जोन-2 को, जबकि बालिका वर्ग में नार्दन कोल फिल्ड के बिहार जोन-4 को मिला चैंपियन का पुरस्कार बोधगया, डीएवी जोनल स्पोर्ट्स मीट में शामिल विभिन्न प्रदेशों के डीएवी की टीमों में डीएवी, लहेरी (बिहारशरीफ) की टीम को सबसे अनुशासित टीम का पुरस्कार दिया गया. इसी तरह सबसे बेहतर मार्चपास्ट का पुरस्कार डीएवी, निगाही (मध्यप्रदेश) को दिया गया. बालिका वर्ग में चैंपियन का पुरस्कार नार्दन कोल फिल्ड के बिहार जोन-4 को दिया गया. बालक वर्ग में चैंपियनशिप का पुरस्कार बिहार जोन-2 को दिया गया. मेजबानी कर रहे बिहार जोन को ओवरऑल विजेता का खिताब मिला. खिलाड़ियों में बालक वर्ग में डीएवी, कटार (डेहरी ऑन सोन) के ओमप्रकाश को व बालिका वर्ग में समस्तीपुर की प्रकृति सिंह को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया.समापन समारोह के दौरान आयोजित 4 गुणा 400 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में डीएवी, मेडिकल यूनिट व बालिका वर्ग में डीएवी, दुधीचुआं (मध्यप्रदेश) ने जीत दर्ज की. समारोह का अंत शांतिपाठ व अगले वर्ष के लिए खेल का आयोजन कराने के लिए डीएवी बिहार जोन -1 को खेलध्वज को सौंपने के साथ हुआ.

Next Article

Exit mobile version