सिगनल बॉक्स से लोहा चुराते दो गिरफ्तार
सिगनल बॉक्स से लोहा चुराते दो गिरफ्तारगया. आरपीएफ की टीम ने एक नंबर गुमटी के पास से बुधवार की देर शाम सिगनल के बॉक्स से लोहा की चोरी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान डेल्हा थाने क्षेत्र के कंचन मांझी व भोला मांझी के […]
सिगनल बॉक्स से लोहा चुराते दो गिरफ्तारगया. आरपीएफ की टीम ने एक नंबर गुमटी के पास से बुधवार की देर शाम सिगनल के बॉक्स से लोहा की चोरी करते दो युवकों को गिरफ्तार किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान डेल्हा थाने क्षेत्र के कंचन मांझी व भोला मांझी के रूप में हुई है. दोनों के विरुद्ध रेल संपत्ति की चोरी का मामला दर्ज किया गया. पूछताछ के बाद गुरुवार को दोनों को जेल भेज दिया गया.