ऐतिहासिक स्थलों से रू-ब-रू होंगे एनसीसी कैडेट

ऐतिहासिक स्थलों से रू-ब-रू होंगे एनसीसी कैडेटफोटो-सनत-33, 38, 39 व 40अखिल भारतीय ट्रैकिंग कैंप (द्वितीय) में शामिल एनसीसी पदाधिकारियों व कैडेटों को किया गया रवानासंवाददाता, गयाअखिल भारतीय ट्रैकिंग कैंप (द्वितीय) में भाग लेनेवाले छह एनसीसी पदाधिकारियों व 213 कैडेटों को गुरुवार को ओटीए के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आके भारद्वाज ने चंदौती बाजार समिति प्रांगण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2015 12:00 AM

ऐतिहासिक स्थलों से रू-ब-रू होंगे एनसीसी कैडेटफोटो-सनत-33, 38, 39 व 40अखिल भारतीय ट्रैकिंग कैंप (द्वितीय) में शामिल एनसीसी पदाधिकारियों व कैडेटों को किया गया रवानासंवाददाता, गयाअखिल भारतीय ट्रैकिंग कैंप (द्वितीय) में भाग लेनेवाले छह एनसीसी पदाधिकारियों व 213 कैडेटों को गुरुवार को ओटीए के डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आके भारद्वाज ने चंदौती बाजार समिति प्रांगण से झंडी दिखा कर रवाना किया. इस मौके पर मेजर जनरल ने कहा कि ट्रैकिंग कैंप में शामिल सभी कैडेट पूर्व निर्धारित मार्गों से होते हुए बोधगया जायेंगे, जहां उन्हें विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर से परिचित कराया जायेगा. द्वितीय चरण में कैडेट मानपुर जायेंगे और विष्ष्णुपद मंदिर व सीताकुंड के बारे में जानकारी हासिल करेंगे. तृतीय चरण में कैडेट जेठियन से राजगीर पहुंचेंगे और स्वर्ण भंडार व भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों की जानकारी हासिल करेंगे. अगले दिन राजगीर से पुन: चंदौती बाजार समिति प्रांगण पहुंचेंगे. इस प्रशिक्षण में देश भर से चयनित एनएसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं. ट्रैकिंग कैंप में ट्रैक मैनेजर ब्रिगेडियर एके ठाकुर, लेफ्टिनेंट कर्नल हर प्रसाद व सूबेदार मेजर शिवभजन सिंह सहित विभिन्न राज्यों के एनसीसी पदाधिकारी अहम योगदान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version