आज जेठियन रवाना होंगे एनसीसी कैडेट्स
आज जेठियन रवाना होंगे एनसीसी कैडेट्समानपुर. एनसीसी कैडेट्स शनिवार को जगजीवन कॉलेज से तपोवन व जेठियन के लिए रवाना होंगे, जहां से पैदल मार्च करते हुए सोनभद्र होते हुए नीरपुर उच्च विद्यालय नालंदा जायेंगे. लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि ट्रैकिंग कैंप में 250 एनसीसी कैडेट्स शामिल हो रहे हैं. कैडेटों को एेतिहासिक व […]
आज जेठियन रवाना होंगे एनसीसी कैडेट्समानपुर. एनसीसी कैडेट्स शनिवार को जगजीवन कॉलेज से तपोवन व जेठियन के लिए रवाना होंगे, जहां से पैदल मार्च करते हुए सोनभद्र होते हुए नीरपुर उच्च विद्यालय नालंदा जायेंगे. लेफ्टिनेंट कर्नल अभिजीत मुखर्जी ने बताया कि ट्रैकिंग कैंप में 250 एनसीसी कैडेट्स शामिल हो रहे हैं. कैडेटों को एेतिहासिक व धार्मिक स्थलों के बारे में जानकारी दी जा रही है. इस मौके पर 9जगजीवन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार सुमन भी मौजूद रहेंगे.