एसीएमओ ने अनुमंडलीय अस्पताल ने की जांच
एसीएमओ ने अनुमंडलीय अस्पताल ने की जांचछह में तीन डॉक्टर मिले उपस्थित, दो अवकाश परएक डॉक्टर प्रतिनियोजन पर गये थे परैयाप्रतिनिधि, टिकारी प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीधर उपाध्याय ने शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी की जाचं की. इस दौरान छह में से तीन डॉक्टर ही उपस्थित मिले. पूछने पर उन्हें बताया गया कि […]
एसीएमओ ने अनुमंडलीय अस्पताल ने की जांचछह में तीन डॉक्टर मिले उपस्थित, दो अवकाश परएक डॉक्टर प्रतिनियोजन पर गये थे परैयाप्रतिनिधि, टिकारी प्रभारी अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीधर उपाध्याय ने शुक्रवार को अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी की जाचं की. इस दौरान छह में से तीन डॉक्टर ही उपस्थित मिले. पूछने पर उन्हें बताया गया कि दो डॉक्टर आकस्मिक अवकाश पर हैं, जबकि एक डॉक्टर प्रतिनियोजन पर परैया गये हैं. वहां बंध्याकरण कैंप लगा है. हालांकि, इससे असंतुष्ट डॉ उपाध्याय उपस्थिति पंजी की फोटोकॉपी अपने साथ लेते गये. डॉ उपाध्याय ने बताया कि निरीक्षण में कोई खास गड़बड़ी नहीं पाया गया.