मार्च 2016 तक सभी के घरों में शौचालय
मार्च 2016 तक सभी के घरों में शौचालयफोटो- बोधगया 11- नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में शामिल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यफ्लैग.. नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णयघर बनाने के लिए मिलेंगे ढाई लाख रुपये बेघरों के लिए बनाया जायेगा अपार्टमेंट, भिखारियों के लिए आश्रय स्थल फोटो बोधगया 11- नगर पंचायत की बोर्ड […]
मार्च 2016 तक सभी के घरों में शौचालयफोटो- बोधगया 11- नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में शामिल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यफ्लैग.. नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में लिये गये निर्णयघर बनाने के लिए मिलेंगे ढाई लाख रुपये बेघरों के लिए बनाया जायेगा अपार्टमेंट, भिखारियों के लिए आश्रय स्थल फोटो बोधगया 11- नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक में शामिल अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य पार्षद.संवाददाता, बोधगयानगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में रहनेवाले लोगों के घरों में मार्च 2016 तक शौचालय का निर्माण करा दिया जायेगा. इसके लिए लाभुकों को नगर पंचायत की ओर से 12 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा. साथ ही नगर पंचायत क्षेत्र के वैसे लोग जिनके पास जमीन तो है, पर उनका अपना मकान नहीं वैसे लोगों को घर बनाने के लिए ढाई-ढाई लाख रुपये दिये जायेंगे. शुक्रवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में ये निर्णय लिये गये. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि नगर क्षेत्र में झुग्गी-झोंपड़ियों में रह रहे लोगों के लिए अपार्टमेंट बनाने की योजना है. उसमें एक कमरा, शौचालय व रसोईघर होगा. उन्होंने बताया की सभी घरों में मार्च तक शौचालय का निर्माण करा दिया जायेगा. इसके लिए नगर पंचायत के पास रुपये भी उपलब्ध हैं. वहीं आवास बनाने के लिए सरकार से आवंटन की मांग की जायेगी. बैठक में पहले शुरू की गयीं विकास योजनाओं पर काम शुरू कराने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा नया सरकार भवन, आश्रय स्थल व सम्राट अशोक भवन के निर्माण के लिए बोर्ड की मंजूरी मिल गयी. अब निर्माण के लिए निविदा निकाली जायेगी. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर पंचायत के नये कार्यालय भवन के पास ही एक स्टोर का निर्माण कराया जायेगा. यहां नंगर पंचायत के ट्रैक्टर,अर्थमूवर व टेंपो-टीपर आदि को सुरक्षित रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी प्रस्ताव पारित किये गये व अब सभी वार्डों में विकास योजनाओं को पूरा कराने का काम शुरू किया जायेगा. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद प्रीति सिंह ने की. बैठक में उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, जय सिंह, रामसेवक सिंह, अरविंद कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.