17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुसंग, व्यसन, सिनेमा व फैशन ने युवाओं को भटकाया

कुसंग, व्यसन, सिनेमा व फैशन ने युवाओं को भटकायाफोटो: सभा को संबोधित करते भगवान भाई.नैतिक शिक्षा पर महेश सिंह यादव कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय वन में हुई परिचर्चा ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहा, युवाओं को बेहतर बनान है, तो दें नैतिक शिक्षासंवाददाता, गयासमाज में बढ़ती हिंसा व अपराध चिंता का विषय है. […]

कुसंग, व्यसन, सिनेमा व फैशन ने युवाओं को भटकायाफोटो: सभा को संबोधित करते भगवान भाई.नैतिक शिक्षा पर महेश सिंह यादव कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय वन में हुई परिचर्चा ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय के ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहा, युवाओं को बेहतर बनान है, तो दें नैतिक शिक्षासंवाददाता, गयासमाज में बढ़ती हिंसा व अपराध चिंता का विषय है. नैतिक शिक्षा की बदौलत ही अपराध मुक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है. उक्त बातें महेश सिंह यादव कॉलेज व केंद्रीय विद्यालय वन में नैतिक शिक्षा पर आयोजित परिचर्चा में ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय से आये ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कही. उन्होंने कहा कि कुसंग, व्यसन, सिनेमा व फैशन की चकाचौंध दुनिया से आज की युवा पीढ़ी भटक गयी है. इन्हीं कारणों से समाज में असमाजिकता को बढ़ावा मिल रहा है. नैतिक शिक्षा व आध्यात्मिकता से ही भटके युवाओं को सही दिशा दिखायी जा सकती है. भगवान भाई ने कहा कि शिक्षा बीज व जीवन वृक्ष होती है. जब तक हमारे जीवन में नम्रता, धैर्य, भाईचारा, आपसी स्नेह, सत्यता व ईमानदारी आदि सद्गुण नहीं आते, तब तक शिक्षा अधूरी रहती है. नैतिक शिक्षा से हमारे व्यवहार व संस्कार से निखार आता है. उन्होंने कहा कि बच्चे कल के समाज होते हैं. कल के समाज को अपराध मुक्त व स्वच्छ बनाना है, तो बच्चों को नैतिक शिक्षा देनी होगा. परिचर्चा में ब्रह्माकुमारी नूर कंपाउंड केंद्र की शीला बहन ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों का सामना कर तनाव मुक्त रहने के लिए भी नैतिक शिक्षा जरूरी है. इस मौके पर महेश सिंह यादव कॉलेज के प्राचार्य डॉ विजय कुमार यादव, ब्रह्माकुमारी केंद्र रांची की निर्मला बहन, प्रदीप भाई, बलदेव भाई, अमर भाई, विद्यालय के शिक्षक व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें