शेरघाटी में जनता दरबार, आये सर्फि दो मामले

शेरघाटी में जनता दरबार, आये सिर्फ दो मामले शेरघाटी. जनता दरबार में प्रचार की कमी की वजह से शनिवार को शेरघाटी थाने में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद के दो ही मामले आये. समोदबीघा व उतरवारी मुहल्ले के शत्रुघ्न दास सहित दो लोगों ने भूमि विवाद में अपनी बात रखी. पता चला है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 10:55 PM

शेरघाटी में जनता दरबार, आये सिर्फ दो मामले शेरघाटी. जनता दरबार में प्रचार की कमी की वजह से शनिवार को शेरघाटी थाने में आयोजित जनता दरबार में भूमि विवाद के दो ही मामले आये. समोदबीघा व उतरवारी मुहल्ले के शत्रुघ्न दास सहित दो लोगों ने भूमि विवाद में अपनी बात रखी. पता चला है कि दोनों लोगों का लंबे समय से भूमि विवाद है. जनता दरबार में अंचलाधिकारी अखिलेश चौधरी व थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा मौजूद थे. उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर सभी थानों में थानाध्यक्ष व सीओ को जनता दरबार लगाने का निर्देश दिया गया है. मिलेगा क्रेडिट कार्ड, जल्द खुलवाएं खाता फोटो–डीलरों के साथ बैठक में शामिल एसडीओ ज्योति कुमार.शेरघाटी. जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय स्थित एसएमएसजी कॉलेज में एसडीओ ने सभी जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एसडीओ ज्योति कुमार ने सभी डीलरों को जानकारी दी कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की ओर से एक लाख रुपये का क्रेडिट कार्ड दिया जायेगा. सभी दुकानदारों को जल्द खाता खुलवा लेना चाहिए. बैठक में उन्होंने समय पर राशन–केरोसिन का उठाव व वितरण का निर्देश दिया. साथ ही, सरकारी दर व सही वजन का भी ध्यान रखने को कहा गया. निर्देश का पालन नहीं होने पर उन्होंने कार्रवाई की चेतावनी भी दी. बैठक में एमओ अरविंद कुमार व बैंककर्मी भी मौजूद थे. गोपालपुर में छात्रा से छेड़खानी, आरोपित हिरासत में शेरघाटी. गोपालपुर कस्बे की आठवीं क्लास की एक छात्रा ने शनिवार को पड़ोस के एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा कर थाने में शिकायत की है. छात्रा ने बताया कि जब वह भतीजे को बुलाने के लिए गली से होकर जा रही थी, तो धर्मेंद्र चौधरी, पिता वकील चौधरी ने घर में खींच कर छेड़खानी की. इधर, शोर-शराबे के बाद मुहल्लेवालों ने आरोपित को धर-दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में आरोपित के पिता ने कहा कि दोनों में प्रेम प्रसंग था. उनके लड़की की शादी तय हो गयी, तो लड़की छेड़छाड़ का आरोप लगा रही है. इधर, थानाध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का दिखता है. फिलहाल, युवक को हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ जारी है.

Next Article

Exit mobile version