एक ही कमरे में सोये थे सभी
एक ही कमरे में सोये थे सभीसंवाददाता, बोधगयाराजपुर गांव के कच्चे मकान में रहने वाले मनोज रविदास अपनी पत्नी व बच्चों के साथ एक ही कमरे में सोया करता था. कमरे में दो बिस्तर लगा हुआ पाया गया. पुलिस ने छानबीन में अब तक यह पता लगाया है कि मानसिक रूप थोड़ा विक्षिप्त मनोज रविदास […]
एक ही कमरे में सोये थे सभीसंवाददाता, बोधगयाराजपुर गांव के कच्चे मकान में रहने वाले मनोज रविदास अपनी पत्नी व बच्चों के साथ एक ही कमरे में सोया करता था. कमरे में दो बिस्तर लगा हुआ पाया गया. पुलिस ने छानबीन में अब तक यह पता लगाया है कि मानसिक रूप थोड़ा विक्षिप्त मनोज रविदास ने पहले पत्नी व बाद में बच्चों पर वार किया था. यह भी कि, मनोज का पूर्व में मानसिक चिकित्सक से इलाज भी कराया जा चुका है. हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि वह अपनी पत्नी के रवैये से खिन्न रह रहा था व अत्यधिक तनाव में आने के बाद हत्या करने का बड़ा निर्णय ले लिया. मगध विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार ने बताया कि घटना करीब सुबह पांच से छह बजे की है. मनोज के घर के बगल में ही रहने वाले उसके अन्य भाइयों के परिजनों ने घटना की सूचना करीब सात बजे पुलिस को दी. इसके बाद सभी को मगध मेडिकल हॉस्पिटल लाया गया.