19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त शक्षिक के मट्टिी मंजिल में पहुंचे विधायक

सेवानिवृत्त शिक्षक के मिट्टी मंजिल में पहुंचे विधायक कोंच. क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए आंती गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद मोइम खान की मिट्टी मंजिल में पहुंचे और शोकाकुल परिजनों की सांत्वना दी. इसके बाद विधायक बिजहरी गांव गये और मंझियावां पंचायत के पूर्व […]

सेवानिवृत्त शिक्षक के मिट्टी मंजिल में पहुंचे विधायक कोंच. क्षेत्रीय विधायक अभय कुमार सिन्हा उर्फ अभय कुशवाहा शनिवार को प्रखंड क्षेत्र का दौरा करते हुए आंती गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद मोइम खान की मिट्टी मंजिल में पहुंचे और शोकाकुल परिजनों की सांत्वना दी. इसके बाद विधायक बिजहरी गांव गये और मंझियावां पंचायत के पूर्व मुखिया राजाराम यादव के परिजनों से मिल कर ढांढ़स बंधाया. पूर्व मुखिया का गत बुधवार को निधन हो गया था. इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार पासवान, मोहम्मद सरफराज व अजय यादव आदि मौजूद थे.नहीं पहुंचे लोग, सहायिका की बहाली स्थगितकोंच. सहायिका बहाली करने पहुंची शनिवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की टीम श्रीगांव पंचायत के रेवरा पाकड़ गांव पहुंची. आमसभा में जनता की मौजूदगी नहीं होने के कारण सहायिका की बहाली स्थगित कर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी की टीम को वापस लौटना पड़ा. सीडीपीओ उषा कुमारी ने बताया कि धनकटनी के कारण आमसभा में ग्रामीणों की संख्या कम रही. इस कारण आमसभा को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया गया. लड़की से छेड़छाड़ में चार पर प्राथमिकीकोंच. कोंचडीह गांव के रहनेवाले झाकश दास ने पड़ोस में रहनेवाले चार लोगों पर अपनी पुुत्री के साथ छेड़छाड़ करने का मामला कोंच थाने में दर्ज कराया है. प्रभारी थानाध्यक्ष नथुनी पासवान ने बताया है कि कोंचडीह गांव में दो पक्षों में जमीन विवाद है, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगों पर लड़की से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.क्रॉप्स कटिंग से नापा धान का उत्पादनकोंच. मंझियावां पंचायत के रामपुर गांव में शनिवार को जिला व प्रखंड से गयी टीम ने किसान बिंदेश्वर यादव के खेत से धान की कटाई (क्रॉप्स कटिंग) कर उत्पादन का औसत नापा. खेत के 10 मीटर लंबे व पांच मीटर चौड़े भू भाग में धान का कुल वजन 15 किलो 200 ग्राम आया. इस मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कोंच सीओ माेतीलाल पासवान व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें