फिर से अस्तत्वि में आयेगी संवास सदन समिति

फिर से अस्तित्व में आयेगी संवास सदन समितिसुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलाेक में जिला प्रशासन ने लिया निर्णयसभी बकाये की वसूली कर समिति को किया जायेगा सुदृढ़ : डीएममुख्य संवाददाता, गयासुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलाेक में संवास सदन समिति फिर से कार्य करना शुरू कर देगी. संवास सदन समिति काे आर्थिक रूप से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2015 10:55 PM

फिर से अस्तित्व में आयेगी संवास सदन समितिसुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलाेक में जिला प्रशासन ने लिया निर्णयसभी बकाये की वसूली कर समिति को किया जायेगा सुदृढ़ : डीएममुख्य संवाददाता, गयासुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलाेक में संवास सदन समिति फिर से कार्य करना शुरू कर देगी. संवास सदन समिति काे आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया जायेगा. समिति के सभी पुराने बकाये की वसूली की जायेगी. उक्त बातें शनिवार काे संवास सदन समिति (एलएचसी) की बैठक में डीएम सह संवास सदन समिति के अध्यक्ष के संजय कुमार अग्रवाल ने कहीं. डीएम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा एसएलपी (सी) नंबर 19652/2015 मणिलाल बारिक व अन्य बनाम बिहार राज्य व अन्य में 28 सितंबर, 2015 काे जारी आदेश के आलाेक में संवास सदन समिति फिर से कार्य करना शुरू करेगी. उन्होंने समिति के राेकड़ बही काे अद्यतन करने का निर्देश दिया. श्री अग्रवाल ने कहा कि संवास सदन समिति द्वारा संचालित गेस्ट हाउस व दुकानाें के किराया का पुननिर्धारण किया जायेगा. डीएम ने व्यवस्थापक, संवास सदन समिति के आय-व्यय व कुल संपत्ति का ब्याेरा समर्पित करने का निर्देश दिया. बैठक में समिति के सदस्याें ने भाग लिया. सदस्यों ने समिति काे सुदृढ़ करने पर अपनी राय भी दी.

Next Article

Exit mobile version