जिला आइकॉन की मदद में आगे आया बौद्ध मठ
जिला आइकॉन की मदद में आगे आया बौद्ध मठफोटो- बोधगया 01— जिला आइकॉन कुमारी निधि को छात्रवृत्ति सौंपते डीएम व थाई-भारत सोसाइटी के मुख्य भिक्षुडीएम की पहल पर निधि को मिली छात्रवृत्तिहर महीने 1500 रुपये देगा वट्पा बौद्ध मठसंवाददाता, बोधगयामतदाता जागरूकता अभियान के दौरान जिला आइकॉन बनायी गयी बोधगया प्रखंड के खरांटी गांव की मूक-बधिर […]
जिला आइकॉन की मदद में आगे आया बौद्ध मठफोटो- बोधगया 01— जिला आइकॉन कुमारी निधि को छात्रवृत्ति सौंपते डीएम व थाई-भारत सोसाइटी के मुख्य भिक्षुडीएम की पहल पर निधि को मिली छात्रवृत्तिहर महीने 1500 रुपये देगा वट्पा बौद्ध मठसंवाददाता, बोधगयामतदाता जागरूकता अभियान के दौरान जिला आइकॉन बनायी गयी बोधगया प्रखंड के खरांटी गांव की मूक-बधिर कुमारी निधि की मदद में अब बौद्ध संगठन भी हाथ बढ़ाने लगे हैं. शनिवार को डीएम संजय कुमार अग्रवाल की पहल पर बोधगया स्थित वट्पा बौद्ध मठ(थाई-भारत सोसाइटी) द्वारा निधि को हर महीने 1500 रुपये बतौर छात्रवृत्ति दिये जाने की पहल की गयी. एक समारोह आयोजित कर डीएम की मौजूदगी में बौद्ध मठ के मुख्य भिक्षु बोधि नंदा मुनी ने निधि को एक वर्ष की छात्रवृत्ति के 18 हजार रुपये का चेक व प्रोत्साहन के रूप में 10 हजार रुपये नगद सौंपा. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि अन्य बौद्ध संगठनों व बौद्ध मठों को भी क्षेत्र के गरीब व मेधावी छात्र-छात्राओं को आगे बढ़ाने में पहल करनी चाहिए. इससे किसी जरूरतमंद की सहायता हो सकेगी. इस बीच वट्पा बौद्ध मठ की ओर से भी डीएम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया. समारोह में इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कौंसिल ऑफ बोधगया के महासचिव किरण लामा, महाबोधि सोसाइटी ऑफ इंडिया के भिक्षु प्रभारी वेन के मेदंकर थेरो, चकमा बौद्ध मठ के भिक्खु प्रियपाल व अन्य बौद्ध मठों से भिक्षु मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत वट्पा बौद्ध मठ के रत्नेश्वर भंते ने किया व संचालन थाई-भारत सोसाइटी के सदस्य डॉ कैलाश प्रसाद ने किया. उल्लेखनीय है कि इससे पहले बीटीएमसी भी निधि को हर माह एक हजार रुपये बतौर छात्रवृत्ति दे रही है.