इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में आरपीएफ का छापा
इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में आरपीएफ का छापासंवाददाता, गयागया जंकशन पर शनिवार को धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर सात पुरुष यात्रियों को पकड़ा. पकड़े गये सभी पुरुष यात्रियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर करीब तीन हजार जुर्माना वसूला गया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर […]
इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में आरपीएफ का छापासंवाददाता, गयागया जंकशन पर शनिवार को धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में आरपीएफ की टीम ने छापेमारी कर सात पुरुष यात्रियों को पकड़ा. पकड़े गये सभी पुरुष यात्रियों के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर करीब तीन हजार जुर्माना वसूला गया. आरपीएफ सब इंस्पेक्टर बाल गंगाधर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस की महिला बोगी में पुरुष यात्रियों का कब्जा रहता है. इस कारण महिला यात्रियों को सीट नहीं मिल पाती है. पुरुष यात्रियों के कारण कोडरमा से ट्रेन के खुलते ही पहाड़पुर व टनकुप्पा स्टेशन पर चढ़नेवाली महिलाओं को काफी परेशानी होती है. शिप्रा एक्सप्रेस में चेनपुलिंग के आरोप में युवक पकड़ायेगया. इंदौर-हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस में शनिवार को गया जंकशन से ट्रेन खुलते ही दो युवक चेनपुलिंग कर उतरने लगे. इस दौरान ड्यूटी में तैनात आरपीएफ के जवान ने दोनों युवक दौड़ा कर पकड़ लिया. आरपीएफ बल के अनुसार, दोनों युवक के विरुद्ध में रेलवे एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर 2400 रुपये जुर्माना वसूला गया. उधर, एक युवक को जंकशन पर बिना टिकट अवैध रूप से घूमते हुए पकड़ा, जिससे 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया.