आरडीडीइ से मिला शक्षिकों का शष्टिमंडल
आरडीडीइ से मिला शिक्षकों का शिष्टमंडलगया. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रमंडलीय शाखा का एक शिष्टमंडल शनिवार को मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) से मिल कर 24 वर्षों की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को दिये जानेवाल लाभ से संबंधित मांग रखी. उपनिदेशक ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में राजेंद्र […]
आरडीडीइ से मिला शिक्षकों का शिष्टमंडलगया. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की प्रमंडलीय शाखा का एक शिष्टमंडल शनिवार को मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक (आरडीडीइ) से मिल कर 24 वर्षों की सेवा पूरी कर चुके शिक्षकों को दिये जानेवाल लाभ से संबंधित मांग रखी. उपनिदेशक ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया. शिष्टमंडल में राजेंद्र शर्मा, हजारी सिंह, साधू शर्मा, ब्रजभूषण सिंह चौहान, विद्यानंद शर्मा व अमिताभ रंजन आदि शामिल थे.