बीमारियों का कारण नकारात्मक सोच : भगवान भाई
बीमारियाें का कारण नकारात्मक साेच : भगवान भाईफोटो भी परमात्मा व कर्माें की गति काे भूलने के कारण पैदा होता है तनाव : शिव कैलाश डालमियासंवाददाता, गयाबीमारियाें का कारण नकारात्मक साेच है. नकारात्मक साेच से मन में लगातार चलनेवाले विचाराें की गति बढ़ने से तनाव उत्पन्न हाेता है. तनाव से शारीरिक व मानसिक बीमारियां हाेती […]
बीमारियाें का कारण नकारात्मक साेच : भगवान भाईफोटो भी परमात्मा व कर्माें की गति काे भूलने के कारण पैदा होता है तनाव : शिव कैलाश डालमियासंवाददाता, गयाबीमारियाें का कारण नकारात्मक साेच है. नकारात्मक साेच से मन में लगातार चलनेवाले विचाराें की गति बढ़ने से तनाव उत्पन्न हाेता है. तनाव से शारीरिक व मानसिक बीमारियां हाेती हैं. जहां तनाव है, वहां समस्याएं बढ़ जाती हैं. तनाव के कारण आपसी मतभेद व टकराव भी बढ़ जाते हैं. ये बातें रविवार को धर्मसभा भवन में तनावमुक्त सकारात्मक जीवन शैली विषय पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय माउंट आबू से आये राजयाेगी ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहीं. ब्रह्माकुमार भगवान भाई ने कहा कि मन में नकारात्मक विचार चलने से आपसी संबंधाें में कड़वाहट आती है. इस दौरान शिव कैलाश उर्फ मुन्ना डालमिया ने कहा कि वर्तमान में मनुष्य द्वारा स्वयं काे, पिता को, परमात्मा काे व कर्माें की गति काे भूलने के कारण तनाव पैदा हाेता है. ब्रह्माकुमारी शीला बहन ने कहा कि निरंतर अभ्यास से हम अपनी इंद्रियाें पर संयम रख कर तनावमुक्त रह सकते हैं. बीके निर्मल आदि ने भी कार्यक्रम को संबाेधित किया.