बच्चों को स्वस्थ रहने के तरीके बताये
बच्चों को स्वस्थ रहने के तरीके बताये शांति निकेतन एकेडमी में हुई बच्चों की स्वास्थ्य जांचफोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में शनिवार को शिविर लगा कर छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान डॉ संजीत प्रकाश, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ क्रांति किशोर व डॉ ऋषिकेश कुमार, कान-नाक व […]
बच्चों को स्वस्थ रहने के तरीके बताये शांति निकेतन एकेडमी में हुई बच्चों की स्वास्थ्य जांचफोटो-वरीय संवाददाता, गयाशहर के कटारी हिल रोड स्थित शांति निकेतन एकेडमी में शनिवार को शिविर लगा कर छात्र-छात्राओं की स्वास्थ्य जांच की गयी. इस दौरान डॉ संजीत प्रकाश, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ क्रांति किशोर व डॉ ऋषिकेश कुमार, कान-नाक व गला विशेषज्ञ डॉ प्रमोद कुमार व फिजिशियन डॉ जियाउल हक ने स्कूल के करीब 600 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की. इससे पहले विद्यार्थियों ने गीत गाकर सभी डॉक्टरों का स्वागत किया. इस मौके पर सातवीं कक्षा के छात्र निखिल कुमार ने अपने संक्षिप्त भाषण में कहा कि चिकित्सकों का समाज में महत्वपूर्ण स्थान है. चिकित्सक को दूसरा भगवान भी कहा जाता है. इसी दौरान एकेडमी की प्राचार्या ने सभी डॉक्टरों को बुके भेंट किये. एकेडमी के डायरेक्टर हरि प्रपन्न उर्फ पप्पू जी ने बताया कि स्वस्थ बच्चा ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है. स्वस्थ मस्तिष्क में ही स्वस्थ व सकारात्मक विचार आते हैं. इस दौरान डॉ संजीत प्रकाश ने बच्चों को अपने नाखूनों काट कर साफ रखने, दांत से नाखून नहीं चबाने व नियमित रूप से सुबह-शाम ब्रश करने की सलाह दी. वहीं, डॉ क्रांति किशाेर, डॉ ऋषिकेश कुमार, डॉ प्रमोद कुमार व डॉ जियाउल हक ने भी बच्चों को स्वस्थ रहने के कुछ सरल व महत्वपूर्ण तरीके बताये. इधर, स्कूल की प्राचार्या ने बताया कि पांच दिसंबर को एपी कॉलोनी स्थित शांति निकेतन एकेडमी की शाखा में बच्चों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी.