अकोथरा में लगी आग, तीन घर जले
अकोथरा में लगी आग, तीन घर जलेगुरुआ. अकोथरा गांव में शनिवार की रात तीन घरों में अचानक अाग लग जाने से काफी नुकसान हुआ. इस अगलगी की चपेट में आने से कुछ मवेशियां भी जख्मी हो गयी. गुरुआ थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर शेरघाटी से फायर ब्रिगेड की […]
अकोथरा में लगी आग, तीन घर जलेगुरुआ. अकोथरा गांव में शनिवार की रात तीन घरों में अचानक अाग लग जाने से काफी नुकसान हुआ. इस अगलगी की चपेट में आने से कुछ मवेशियां भी जख्मी हो गयी. गुरुआ थानाध्यक्ष प्रसिद्ध कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना पर शेरघाटी से फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा गया. लेकिन, गांव के पास मुख्य रास्ता ही कटा होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां नहीं पहुंच पायी. उन्होंने बताया कि अगलगी से जानमाल को नुकसान नहीं हुआ है.