इग्नू की परीक्षा एक दिसंबर से

इग्नू की परीक्षा एक दिसंबर सेगया. जनवरी-2015 सत्र के विद्यार्थियों का टर्म इन एग्जाम एक दिसंबर से शुरू होगा. गया कॉलेज इग्नू सेंटर के को-ऑर्डिनेटर डॉ रामविलास सिंह ने बताया कि टर्म इन एग्जाम दो पालियों में होगा. इसमें मॉर्निंग के 264 व आफ्टरनून के 119 विद्यार्थी भाग लेंगे. परीक्षा का आयोजन गया कॉलेज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:26 PM

इग्नू की परीक्षा एक दिसंबर सेगया. जनवरी-2015 सत्र के विद्यार्थियों का टर्म इन एग्जाम एक दिसंबर से शुरू होगा. गया कॉलेज इग्नू सेंटर के को-ऑर्डिनेटर डॉ रामविलास सिंह ने बताया कि टर्म इन एग्जाम दो पालियों में होगा. इसमें मॉर्निंग के 264 व आफ्टरनून के 119 विद्यार्थी भाग लेंगे. परीक्षा का आयोजन गया कॉलेज के मानविकी भवन में किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version