सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, दो घायल
सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, दो घायलआमस. सांवकलां गांव के पास जीटी रोड पर सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. पता चला है कि एक पिकअप झारखंड से मदनपुर जा रहा था. इसी दौरान आमस टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर जीटी रोड पर डिवाइडर […]
सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, दो घायलआमस. सांवकलां गांव के पास जीटी रोड पर सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गयी, जबकि दो लोग घायल हो गये. पता चला है कि एक पिकअप झारखंड से मदनपुर जा रहा था. इसी दौरान आमस टोल प्लाजा से कुछ दूरी पर जीटी रोड पर डिवाइडर से टकरा कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें मदनपुर थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी अनिल यादव के 12 वर्षीय बेटे नीरज कुमार की मौत हो गयी, जबकि उसी गांव के सुभाष यादव व पवन कुमार घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया. आमस थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए गया भेजा गया.