मल्लित कॉलोनी से उड़ायी तीन लाख की संपत्ति
मिल्लत कॉलोनी से उड़ायी तीन लाख की संपत्तिबंद घर पर चोरों का धावा पेशे से शिक्षक हैं मोहम्मद अरशद परवेजफोटो-वरीय संवाददाता, गयासिविल लाइंस थाने की मिल्लत कॉलोनी में मिल्लत अस्पताल के समीप स्थित इकबाल मंजिल में किराये पर रहनेवाले मोहम्मद अरशद परवेज (एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल) के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने […]
मिल्लत कॉलोनी से उड़ायी तीन लाख की संपत्तिबंद घर पर चोरों का धावा पेशे से शिक्षक हैं मोहम्मद अरशद परवेजफोटो-वरीय संवाददाता, गयासिविल लाइंस थाने की मिल्लत कॉलोनी में मिल्लत अस्पताल के समीप स्थित इकबाल मंजिल में किराये पर रहनेवाले मोहम्मद अरशद परवेज (एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल) के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने शनिवार की देर रात 22 हजार रुपये कैश सहित करीब तीन लाख रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना के वक्त प्रिंसिपल के घर में कोई नहीं था. वह अपने परिजनों के साथ पैतृक गांव औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाने के नगमतिया गांव गये थे. चोरी की सूचना उन्हें रविवार की सुबह पड़ाेसियों द्वारा मिली, तब वह अपने रिश्तेदारों के साथ गया शहर आये और सिविल लाइंस थाने में चोरी का मामला दर्ज कराया.हर शनिवार को जाते हैं पैतृक गांवप्रिंसिपल ने बताया कि विगत छह वर्ष से वह अपने परिजनों के साथ इकबाल मंजिल में रह रहे हैं. उनके बड़े भाई मोहम्मद साजिद मेडिकल रिप्रिजेंटेटिव (एमआर) का काम करते हैं. साथ में बच्चे भी रहते हैं. उनके पिता मोहम्मद अजहर आलम व मां पैतृक गांव नगमतिया (मदनपुर) में रहते हैं. हर शनिवार की दोपहर बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने अपने पैतृक गांव चले जाते थे. लेकिन, हर बार घर में कोई न कोई जरूर रहता था. लेकिन, 28 नवंबर की दोपहर घर में ताला बंद कर सभी लोग गांव चले गये. इसी का लाभ उठा कर चोरों ने चोरी की.मोटरसाइकिल में रखे औजारों से ही तोड़ा तालाप्रिंसिपल ने बताया कि उनके कमरे के बाहर बरामदे में उनकी मोटरसाइकिल लगी थी. चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल की डिक्की खोल कर उसमें रखे औजारों को निकाला और ताला तोड़ने के लिए उन औजारों का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि चोरों ने दो आलमारी व तीन अटैची तोड़ कर उसमें रखे 22 हजार रुपये व करीब ढ़ाई लाख रुपये के सोने के जेवर की चोरी कर ली. इधर, सिविल लाइंस थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि चोरी के मामले की छानबीन की जा रही है.