गया जिले में राजद बनायेगा ढाई लाख सदस्य फोटो-राजद के विधायकों का किया गया अभिनंदनवरीय संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव में मिली सफलता से राजद (राष्ट्रीय जनता दल) 15 दिसंबर तकके हौसले बुलंद हैं. इसी को देखते हुए राजद के केंद्रीय नेतृत्व ने गया जिले में 15 दिसंबर तक 2.50 लाख लोगों को पार्टी से जाेड़ने की योजना बनायी है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए रविवार को राजद के जिला निर्वाची पदाधिकारी सह अरवल विधायक रवींद्र सिंह की मौजूदगी में गया के गांधी मंडप में राजद नेताओं व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. इसमें बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, बोधगया विधायक कुमार सर्वजीत व बाराचट्टी विधायक समता देवी का अभिनंदन किया गया. बैठक में अरवल विधायक रवींद्र सिंह ने कहा कि राजद काे मजबूती दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को गांवों में जाना होगा. लोगों को राजद के प्रति जागरूक कर उन्हें पार्टी का सदस्य बनाना होगा. सदस्यता अभियान के लक्ष्य को करेंगे पूरा : जिलाध्यक्ष बैठक में राजद जिलाध्यक्ष प्रो राधेश्याम प्रसाद ने कहा कि उनकी पार्टी मिस्ड कॉल वाली पार्टी नहीं है. राजद के नेता व हमारे कार्यकर्ता जिले के सुदूरवर्ती इलाकों में जायेंगे. एक-एक लोगों से मुलाकात कर उन्हें राजद से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा. पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिये गये सदस्यता अभियान के लक्ष्य को सभी लोगों के प्रयास से पूरा किया जायेगा. कोशिश होगी कि गया जिले में ढाई लाख का आंकड़ा पार कर एक नया रेकॉर्ड स्थापित किया जाये. इस मौके पर बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव कहा कि विधानसभा में मिली जीत, कार्यकर्ताओं की जीत है. जीत के इस सिलसिले को बरकरार रखना है. 2019 में होनेवाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजद के संगठन को और मजबूत करना है. सरकार की कल्याणकारी याजनाओं का गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करना है. लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में राजद कार्यकर्ताओं को मुख्य भूमिका निभानी होगी. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, इरशाद अली खान, वीरभद्र यशराज व युवा राजद नेता विनय कुमार यादव सहित काफी संख्या में राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
गया जिले में राजद बनायेगा ढाई लाख सदस्य
गया जिले में राजद बनायेगा ढाई लाख सदस्य फोटो-राजद के विधायकों का किया गया अभिनंदनवरीय संवाददाता, गयाविधानसभा चुनाव में मिली सफलता से राजद (राष्ट्रीय जनता दल) 15 दिसंबर तकके हौसले बुलंद हैं. इसी को देखते हुए राजद के केंद्रीय नेतृत्व ने गया जिले में 15 दिसंबर तक 2.50 लाख लोगों को पार्टी से जाेड़ने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement