प्रेम कुमार को नेता विपक्ष बनाये जाने पर भाजपाइयों में खुशी

प्रेम कुमार को नेता विपक्ष बनाये जाने पर भाजपाइयों में खुशी संवाददाता, गया डाॅ प्रेम कुमार को विधानसभा में नेता विपक्ष चुने जाने पर गया शहर के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. नेताओं ने कहा है कि डाॅ प्रेम कुमार गरीब, पिछड़ों व जनहित के मुद्दों को विधानसभा में बेहतर तरीके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:43 PM

प्रेम कुमार को नेता विपक्ष बनाये जाने पर भाजपाइयों में खुशी संवाददाता, गया डाॅ प्रेम कुमार को विधानसभा में नेता विपक्ष चुने जाने पर गया शहर के भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की है. नेताओं ने कहा है कि डाॅ प्रेम कुमार गरीब, पिछड़ों व जनहित के मुद्दों को विधानसभा में बेहतर तरीके से रखेंगे. खुशी जतानेवालों में जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, पारसनाथ सिंह, दयानंद गिरी, धनराज शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार, डाॅ आरएस नागमणि, पार्षद संतोष सिंह व अन्य शामिल हैं. आइएमए के सचिव ने भी दी बधाई : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए), गया के सचिव डाॅ उमेश वर्मा ने भी डाॅ प्रेम कुमार के विधानसभा में विरोधी दल के नेता चुने जाने हर्ष व्यक्त किया है. डॉ वर्मा ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि डाॅ प्रेम कुमार राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था व डॉक्टरों की बेहतरी की बात विधानसभा में रखेंगे.

Next Article

Exit mobile version