प्रशक्षिति शक्षिक अभ्यर्थियों की हो सीधी भरती : संघ
प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की हो सीधी भरती : संघ76 हजार अप्रशिक्षित व 40 हजार फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कराने की मांग संवाददाता, गयास्नातक प्रशिक्षित आवेदक शिक्षक संघ ने गांधी मंडप में रविवार को बैठक कर नयी सरकार से प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की सीधी भरती कराने की मांग की. बैठक में संघ के संस्थापक […]
प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की हो सीधी भरती : संघ76 हजार अप्रशिक्षित व 40 हजार फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कराने की मांग संवाददाता, गयास्नातक प्रशिक्षित आवेदक शिक्षक संघ ने गांधी मंडप में रविवार को बैठक कर नयी सरकार से प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों की सीधी भरती कराने की मांग की. बैठक में संघ के संस्थापक अध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद, भुवनेश्वर की शिक्षक भरती नियमावली को लागू कर सूबे में शिक्षकों की भरती की प्रक्रिया शुरू कराये. राज्य में 76 हजार अप्रशिक्षित व 40 हजार फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों की नियुक्ति रद्द कर इनकी जगह पर प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों को तैनात किया जाय. बैठक में बिहार के 38 जिले के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस मौके पर शोक सभा आयोजित कर विहिप नेता अशोक सिंघल, अभिनेता शाहिद जाफरी व प्रख्यात कथाकार महीप सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में संस्थापक सचिव पंकज कुमार चौहान, पंकज कुमार, औरंगाबाद के मोहम्मद अजहर नुमानी, नवादा के राजीव नयन, जहानाबाद के रवि भूषण, महिला सेल की ब्यूटी कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार गौतम, रामानुज साव, स्वीटी कुमारी व अमीषा शर्मा मौजूद थे.