अधिकार पाने के लिए शक्षिा जरूरी

अधिकार पाने के लिए शिक्षा जरूरीविधिक जागरण शिविर में दी गयी मनरेगा आदि योजनाओं की जानकारी संवाददाता, गया नगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को विधिक जागरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आये लोगों को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति/जनजाति के एसटीपी अशोक चौधरी ने कहा कि आप लोग किसी योजना से वंचित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 10:59 PM

अधिकार पाने के लिए शिक्षा जरूरीविधिक जागरण शिविर में दी गयी मनरेगा आदि योजनाओं की जानकारी संवाददाता, गया नगर प्रखंड मुख्यालय परिसर में रविवार को विधिक जागरण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आये लोगों को संबोधित करते हुए अनुसूचित जाति/जनजाति के एसटीपी अशोक चौधरी ने कहा कि आप लोग किसी योजना से वंचित न रहें. योजनाओं का लाभ जरूर लें. उन्होंने कहा कि अधिकार पाने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी है. लोग अपने-अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दे और उन्हें प्रतिदिन स्कूल भेजें. इससे अानेवाले पीढ़ी शिक्षित होगी. उन्होंने बताया कि देश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना चलायी जा रही है. इसके तहत जॉब कार्डधारियों समेत ग्रामीणों व मजदूरों को साल में 100 दिन काम की गारंटी दी गयी है. मनरेगा से रोजगार पाकर लोग अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकते हैं. इस मौके पर राकेश कुमार पांडेय, बीडीओ संजीव कुमार, अशोक चौधरी, सीओ अशोक कुमार व विकास कुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version