पिकअप के धक्के से रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटा

पिकअप के धक्के से रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटागया-कोडरमा रेलखंड पर रसलपुर रेलवे क्रासिंग की घटनापूरब साइड का गेट टूटने से आठ घंटे तक मैनुअल खोला गया गेटमरम्मत के बाद रात आठ बजे पूरी तरह चालू हुआ गेटसंवाददाता,गयागया-कोडरमा रेलखंड पर रसलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पूर्वी गेट को रविवार की दोपहर करीब एक बजे नवादा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2015 11:16 PM

पिकअप के धक्के से रेलवे क्रॉसिंग का फाटक टूटागया-कोडरमा रेलखंड पर रसलपुर रेलवे क्रासिंग की घटनापूरब साइड का गेट टूटने से आठ घंटे तक मैनुअल खोला गया गेटमरम्मत के बाद रात आठ बजे पूरी तरह चालू हुआ गेटसंवाददाता,गयागया-कोडरमा रेलखंड पर रसलपुर रेलवे क्रॉसिंग के पूर्वी गेट को रविवार की दोपहर करीब एक बजे नवादा की ओर आ रही पिकअप वैन ने धक्का मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के मानपुर उपपोस्ट के निरीक्षक ब्रजेश कुमार ने पिकअप वैन जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया इस घटना के बाद कुछ देर के लिए गया-नवादा रोड पर आवागम बाधित हुआ. इसके बाद करीब आठ घंटे तक गेट को मैनुअल खोला गया. मरम्मत के बाद रात करीब आठ बजे गेट को पूरी तरह चालू कर दिया गया. यह महज संयोग था कि रेल क्राॅसिंग के गेट में पिकअप वैन को धक्का मारने के दौरान कोई ट्रेन नहीं गुजर रही थी, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. उन्होंने कहा कि ड्राइवर व पिकअप वैन के विरुद्ध रेल संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. ड्राइवर की पहचान उतरप्रदेश के होरीलाल के रूप में हुई है. नवादा में मुरगी के चूजे को अनलोड कर पिकअप वैन लौट रहा था.

Next Article

Exit mobile version