परसावां में मूर्तियों की हुई प्राणप्रतिष्ठा

गया: परैया प्रखंड के परसावां गांव में श्रीराम-जानकी व राधा-कृष्ण की मूर्तियां स्थापित करने को लेकर फल्गु नदी से गुरुवार को 108 युवतियों ने जलभरी की तथा कलशयात्र में हिस्सा लिया. गांव की गलियों का भ्रमण करते हुए युवतियां पूजा स्थल पर पहुंची. चार दिवसीय अखंड कीर्तन व वेदी पूजन कार्यक्रम के पहले दिन आचार्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 10:14 AM

गया: परैया प्रखंड के परसावां गांव में श्रीराम-जानकी व राधा-कृष्ण की मूर्तियां स्थापित करने को लेकर फल्गु नदी से गुरुवार को 108 युवतियों ने जलभरी की तथा कलशयात्र में हिस्सा लिया.

गांव की गलियों का भ्रमण करते हुए युवतियां पूजा स्थल पर पहुंची. चार दिवसीय अखंड कीर्तन व वेदी पूजन कार्यक्रम के पहले दिन आचार्य मृत्युंजय कुमार व अशोक कुमार ने भगवान के उपरोक्त मूर्तियों को वैदिक मंत्रोच्चर के साथ स्थापित करा प्राण-प्रतिष्ठा करायी. शुक्रवार व शनिवार को वेदी पूजन व अखंड कीर्तन आयोजित किया जायेगा.

रविवार को भंडारे के साथ धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में करहट्टा पंचायत के मुखिया पति अरुणोदय मिश्र, कपिल देव सिंह, कौशल किशोर सिंह, राम पदुम सिंह, परशुराम सिंह, बिहारी सिंह, राम लखन सिंह, वीरेंद्र सिंह, वेद प्रकाश आलोक, शत्रुघन सिंह, गणोश सिंह, मदन सिंह, स्नेही सिंह, दारोगा सिंह, प्रमोद सिंह, धीरेंद्र सिंह, शंभु सिंह, राजू सिंह, गिरजा सिंह, बौली सिंह, श्रवण सिंह, तपेश्वर सिंह आदि लगे हुए थे.

कलशयात्र में गांव के स्वाति, पूजा, गोलू, मधु, खुशबू, मिठु, प्रियंका, रोली, सिंधु, ब्यूटी, छोटी, प्रिया, लवली, बबली, सोनी, शालु, शोभा, नेहा, सृष्टि, रिंकी, रिया, खुशबू, रीमा, मंजू, रिंकु, गायत्री, वंदना, काजल आदि शामिल थीं.

Next Article

Exit mobile version