जल्द बनेगा रेलवे का सामुदायिक भवन

गया: मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनूप कुमार ने गुरुवार को गया व मानपुर जंकशन का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने गया जंकशन के पास रेलवे के सामुदायिक भवन, गार्ड व ड्राइवर रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया. जल्द ही इन भवनों का उद्घाटन किया जायेगा. साथ ही उन्होंने चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्मो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 10:14 AM

गया: मुगलसराय मंडल के रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनूप कुमार ने गुरुवार को गया व मानपुर जंकशन का निरीक्षण किया. इसके अलावा उन्होंने गया जंकशन के पास रेलवे के सामुदायिक भवन, गार्ड व ड्राइवर रनिंग रूम का भी निरीक्षण किया. जल्द ही इन भवनों का उद्घाटन किया जायेगा. साथ ही उन्होंने चार व पांच नंबर प्लेटफॉर्मो की साफ-सफाई का भी जायजा लिया.

इसके मद्देनजर अधिकारी व कर्मचारी काफी चुस्त-दुरुस्त दिखे. उन्होंने डेहरी से मानपुर तक के हर स्टेशनों का निरीक्षण किया. इस मौके पर मुगलसराय मंडल के सीनियर डीसीएम आशीष झा, स्टेशन प्रबंधक नागेंद्र प्रसाद, चीफ मेडिकल ऑफिसर वीवी सिंह, कॉमर्शियल सुपरवाइजर (जनरल) के लाल बाबू , पार्सल सुपरवाइजर आरएन सिन्हा, सीआइटी यूपी सिन्हा, मुख्य बुकिंग सुपरवाइजर शाबिर हैदर खां, मुख्य आरक्षण सुपरवाइजर केडी पांडेय, सहायक मंडल अभियंता मयंक अग्रवाल, आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरीक्षक पीएस दूबे, सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे.

पेशाब घर में नहीं था पानी
डीआरएम ने चार व पांच प्लेटफॉर्म के हावड़ा इंड की ओर बने फुट ओवर ब्रिज के नीचे स्थित पेशाब घर से निकल रहे बदबू के कारण नाराज दिखे. उन्होंने पेशाब घर में पानी नहीं होने व फिनाइल आदि का छिड़काव नहीं किये जाने पर रेलवे हॉस्पिटल के डॉ बीबी सिंह को फटकार लगायी. उन्होंने सभी शौचालयों को साफ रखने का निर्देश दिया.

वेटिंग हॉल को भी देखा
गुरारू स्टेशन पर डीआरएम अनूप कुमार ने बन रहे फस्र्ट क्लास वेटिंग हॉल व आरक्षण काउंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान वह यहां आधा घंटा तक रहे. उन्होंने स्टेशन प्रबंधक मो फरीद अहमद को कई दिशा-निर्देश दिये.

Next Article

Exit mobile version