.अब नहीं रहा विवाद

बोधगया: बोधगया के रत्नारा-गंगा बिगहा में ताजिया के पहलाम के वक्त अब किसी भी तरह का तनाव नहीं रहेगा. रास्ते के अभाव में ताजिया का जुलूस पहले निजी जमीन (खेत) से होकर गुजरता था. फसल के नुकसान होने के कारण इस मौके पर दो गुटों के बीच पिछले कई वर्षो से झड़प भी होती रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 10:15 AM

बोधगया: बोधगया के रत्नारा-गंगा बिगहा में ताजिया के पहलाम के वक्त अब किसी भी तरह का तनाव नहीं रहेगा. रास्ते के अभाव में ताजिया का जुलूस पहले निजी जमीन (खेत) से होकर गुजरता था.

फसल के नुकसान होने के कारण इस मौके पर दो गुटों के बीच पिछले कई वर्षो से झड़प भी होती रही है. पुलिस को इसे लेकर काफी सतर्क रहना पड़ता था. लेकिन, इस साल विवाद की इस बीमारी को ही समाप्त कर दिया गया. प्रशासन ने ताजिया के पहलाम के लिए रत्नारा-गंगा बिगहा में ढ़ाई कट्ठा निजी जमीन की खरीद कर ली व उसे आम रास्ता बना दिया. साथ ही उक्त रास्ते में पड़ने वाले एक निजी कमरे को भी हटा दिया गया व उसके जगह लाभुक को इंदिरा आवास मुहैया करा दिया गया. यह विवाद करीब 10 वर्षो से चला आ रहा था. लेकिन, अब लगभग 20 फुट रास्ते के बन जाने से समस्या खत्म हो गयी.

उल्लेखनीय है कि रत्नारा-गंगा बिगहा स्थित करबलाह पर मोराटाल, मनकोसी, मदुराम बिगहा, छांछ व बकरौर गांव का ताजिया आता है. ताजिया के पहलाम के वक्त होने वाले विवाद को खत्म कराने में बोधगया थानाध्यक्ष टीएन तिवारी की भूमिका की सराहना करते हुए लोजपा के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष डॉ शमीम अहमद ने बताया कि रास्ते के विवाद को खत्म करने में उन्होंने काफी मशक्कत की है.

थानाध्यक्ष ने पिछले साल भी दोनों समुदायों के लोगों के साथ लगातार बैठक कर शांति पूर्वक पहलाम कराया. साथ ही डीएम से निवेदन कर रास्ते के लिए जमीन की खरीद करने व इंदिरा आवास मुहैया कराने की भी पहल की. पूर्व विधायक कुमार सर्वजीत ने इसे दोनों समुदायों के बीच आपसी प्रेम को और बढ़ाने व रास्ते को लेकर होने वाले विवाद को खत्म कराने में अहम भूमिका निभाने वाले थानाध्यक्ष को धन्यवाद दिया है. उन्होंने अब दोनों समुदायों के लोगों से ताजिया को सौहार्द के साथ पहलाम करने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version