अभ्यर्थियों की सूची अगले सप्ताह

गया: जिला पर्षद के उच्च माध्यमिक (प्लस टू) स्कूलों के शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची बनायी जा रही है. अगले सप्ताह तक चयन सूची प्रकाशित होने की उम्मीद है. प्लस टू शिक्षक अभ्यर्थियों की दो सूची प्रकाशित होगी. पहली सूची में केवल चयनित अभ्यर्थियों के नाम होंगे, जबकि दूसरी में उन सभी अभ्यर्थियों के नाम होंगे, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 10:16 AM

गया: जिला पर्षद के उच्च माध्यमिक (प्लस टू) स्कूलों के शिक्षक अभ्यर्थियों की सूची बनायी जा रही है. अगले सप्ताह तक चयन सूची प्रकाशित होने की उम्मीद है. प्लस टू शिक्षक अभ्यर्थियों की दो सूची प्रकाशित होगी. पहली सूची में केवल चयनित अभ्यर्थियों के नाम होंगे, जबकि दूसरी में उन सभी अभ्यर्थियों के नाम होंगे, जिन्होंने प्रमाणपत्रों का सत्यापन करवाया है.

गौरतलब है कि जिला पर्षद के तहत उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 1423 सीटों के लिए 22 से 25 तक अक्तूबर तक महावीर मध्य विद्यालय में प्रमाणपत्रों का सत्यापन किया गया था.

औपबंधिक सूची जारी होने के बाद 20 सितंबर से चार अक्तूबर तक आपत्तियां ली गयी थीं. जिला पर्षद में 1423, नगर निगम में 349, नगर पंचायत शेरघाटी में 38, नगर पंचायत बोधगया में 39 व नगर पंचायत टिकारी में 78 सीटों के लिए नियोजन होना है.

Next Article

Exit mobile version