शहर में नमक का फुल स्टॉक

गया: नमक का पूरा स्टॉक है. भाव में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है. लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें. ये बातें नमक का भाव बढ़ने की अफवाह फैलने के बाद डीएम बाला मुरुगन डी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर मेहता ने कहीं. अधिकारियों ने कहा कि यदि कालाबाजारी करते कोई दुकानदार मिले, तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 15, 2013 10:16 AM

गया: नमक का पूरा स्टॉक है. भाव में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है. लोग अफवाह पर ध्यान नहीं दें. ये बातें नमक का भाव बढ़ने की अफवाह फैलने के बाद डीएम बाला मुरुगन डी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर मेहता ने कहीं. अधिकारियों ने कहा कि यदि कालाबाजारी करते कोई दुकानदार मिले, तो इसकी सूचना दें. उस पर कार्रवाई की जायेगी.

डीएम ने कहा कि नमक के दाम में गुरुवार को अचानक तेजी आने की सूचना दूसरे जिलों से मिली. इससे गया के लोग भी परेशान हो गये. उन्होंने बताया कि इस संबंध में नमक के थोक विक्रेताओं से बात की गयी है. सभी ने बताया कि सप्लाइ नहीं भी हुई, तो दो साल तक नमक की कमी गया शहर में नहीं होगी. हालांकि, गुरुवार की रात में ही वरीय उपसमाहर्ता संजीव मंडी गये और दुकानदारों से बातचीत की. उन्होंने लोगों को समझाया.

सबकी निगाहें नमक पर
शहर में जैसे ही नमक की कीमत बढ़ने की अफवाह फैली, तो लोग बाजार निकल गये. गुरुवार की देर शाम तक मंडी में लोग नमक खरीद कर जमा करते देखे गये. शहर की किराना दुकानों और थोक विक्रेताओं के पास भीड़ लगी रही . हर कोई बस नमक ही खोज रहा था. कहीं बोरे के बोरे, तो कहीं पैकेट में नमक लोग ले जाते दिखे.

घनघनाते रहे फोन
नमक को लेकर फैले अफवाहों के बीच गुरुवार की शाम से देर रात तक लोगों के मोबाइल घनघनाते रहे. प्रदेश में पटना से फैली अफवाह के बाद हर इलाके के लोग एक-दूसरे से यह जानने में लगे रहे कि उनके इलाके में नमक की क्या स्थिति है, स्टॉक है या नहीं. लोगों ने अखबारों के दफ्तरों व संवाददाताओं को फोन कर नमक के बारे में पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version