आयोजन को लेकर फूलों से सजा महाबोधि मंदिर
आयोजन को लेकर फूलों से सजा महाबोधि मंदिरफोटो- बोधगया 03— महाबोधि मंदिर परिसर की फूलों से सजावट करतीं म्यांमार की महिलाएं.संवाददाता, बोधगयाभगवान बुद्ध के उपदेशों का पाठ करने के लिए बुधवार से महाबोधि मंदिर में शुरू हो रहे त्रिपिटक सूत्रपाठ के मद्देनजर महाबोधि मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जा रहा है. मंदिर परिसर की […]
आयोजन को लेकर फूलों से सजा महाबोधि मंदिरफोटो- बोधगया 03— महाबोधि मंदिर परिसर की फूलों से सजावट करतीं म्यांमार की महिलाएं.संवाददाता, बोधगयाभगवान बुद्ध के उपदेशों का पाठ करने के लिए बुधवार से महाबोधि मंदिर में शुरू हो रहे त्रिपिटक सूत्रपाठ के मद्देनजर महाबोधि मंदिर परिसर को फूलों से सजाया जा रहा है. मंदिर परिसर की सजावट के लिए थाइलैंड, कंबोडिया व म्यांमार से भी फूल मंगाये गये हैं. इसमें खास यह है कि पिछले कई वर्षों से आयोजित हो रहे त्रिपिटक सूत्रपाठ के दौरान मंदिर परिसर में फूलों की सजावट म्यांमार की महिला दाओ एज आंग्मों कर रही हैं. इनके नेतृत्व में ही मंदिर परिसर में सजावट करायी जाती है. इस वर्ष भी आंग्मों अपनी सहयोगियों के साथ सोमवार की शाम महाबोधि मंदिर में फूलों की सजावट में मशगूल दिखीं. उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध की ज्ञान स्थली पर फूलों से सजावट कर उन्हें काफी सुकून व शांति का अनुभव होता है. इस कार्य में मंदिर के केयर टेकर भिक्खु दीनानंद का भी सहयोग मिल रहा है.