11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डप्टिी मेयर को राहत, चुनाव लड़ने के खिलाफ याचिका खारिज

डिप्टी मेयर को राहत, चुनाव लड़ने के खिलाफ याचिका खारिजपार्षद चितरंजन प्रसाद वर्मा ने दायर की थी याचिकाबने रहेंगे डिप्टी मेयर के पद परफोटो: मोहन श्रीवास्तवसंवाददाता, गयापटना उच्च न्यायालय ने सोमवार को डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव को बड़ी राहत दी है. न्यायाधीश डाॅ रविरंजन ने मोहन श्रीवास्तव के दोबारा चुनाव लड़ने के खिलाफ दायर याचिका […]

डिप्टी मेयर को राहत, चुनाव लड़ने के खिलाफ याचिका खारिजपार्षद चितरंजन प्रसाद वर्मा ने दायर की थी याचिकाबने रहेंगे डिप्टी मेयर के पद परफोटो: मोहन श्रीवास्तवसंवाददाता, गयापटना उच्च न्यायालय ने सोमवार को डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव को बड़ी राहत दी है. न्यायाधीश डाॅ रविरंजन ने मोहन श्रीवास्तव के दोबारा चुनाव लड़ने के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने नगरपालिका अधिनियम की धारा-25 का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी मेयर या डिप्टी मेयर को अविश्वास प्रस्ताव में पद खो देने के बाद दोबारा चुनाव में उम्मीदवारी पेश करने का पूरा अधिकार है. गौरतलब है अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद डिप्टी मेयर का पद गंवा चुके मोहन श्रीवास्तव ने जब दोबारा चुनाव लड़ा, तो वार्ड संख्या 36 के पार्षद चितरंजन प्रसाद वर्मा ने उनके खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दायर की.एक साल बाद आया फैसलाइस मामले में कोर्ट ने एक साल के बाद निर्णय लिया है. 14 सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दी. डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो जाने के बाद, जब उन्होंने दोबारा इस पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश की, तो 11 नवंबर को पार्षद चितरंजन प्रसाद वर्मा ने पटना हाइकोर्ट में याचिका दायर की. पार्षद का कहना था कि बिहार नगरपालिका अधिनियमों के मुताबिक अविश्वास प्रस्ताव के तहत हटाये गये मेयर या डिप्टी मेयर दोबारा उसी पद के लिए चुनाव लड़ नहीं सकते. इधर, 15 नवंबर को नगर निगम में डिप्टी मेयर का चुनाव हुआ. मोहन श्रीवास्तव ने पार्षद भीम यादव को हरा कर फिर से इस पद को हासिल कर लिया.अब अच्छे से कर सकूंगा कामकोर्ट में लंबित मामले की वजह से पिछले एक साल से मानसिक दबाव था. विकास योजनाओं से जुड़े मुद्दों में चाहते हुए भी रूचि नहीं ले पा रहा था. न्यायपालिका ने हक में फैसला सुनाया है. अब अपने सभी कामकाज बेहतर तरीके से कर सकूंगा. नगरपालिका अधिनियम के तहत डिप्टी मेयर को दिये गये सभी दायित्वों को पूरा करूंगा. मोहन श्रीवास्तव, डिप्टी मेयरलड़ाई जारी रहेगी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है. यह सही और गलत के बीच की जंग है. वकीलों से बात चल रही है. जल्द ही डबल बेंच कोर्ट में अपील की जायेगी. न्यायिक व्यवस्था में पूरा भरोसा है, फैसला हमारे हक में जरूर आयेगा. चितरंजन प्रसाद वर्मा, पार्षद वार्ड-36

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें