जंकशन से बेटिकट सात पकड़ाये
जंकशन से बेटिकट सात पकड़ायेगया. वाणिज्य विभाग व रेल पुलिस के संयुक्त टिकट चेकिंग अभियान में सोमवार को जंकशन से सात लोग बेटिकट पकड़े गये. रेल सूत्रों के अनुसार, जंकशन से होकर जाने व आनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनों से उतरनेवाले यात्रियों की जांच की गयी. पकड़े गये लोगों से करीब दो हजार जुर्माना वसूला गया.
जंकशन से बेटिकट सात पकड़ायेगया. वाणिज्य विभाग व रेल पुलिस के संयुक्त टिकट चेकिंग अभियान में सोमवार को जंकशन से सात लोग बेटिकट पकड़े गये. रेल सूत्रों के अनुसार, जंकशन से होकर जाने व आनेवाली एक्सप्रेस ट्रेनों से उतरनेवाले यात्रियों की जांच की गयी. पकड़े गये लोगों से करीब दो हजार जुर्माना वसूला गया.