बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 15 तक
बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 15 तककाउंसेलिंग के बाद लिया जायेगा नामांकन 11 हजार 267 परीक्षार्थी हुए शामिलनये वर्ष में नये सत्र का क्लास होगा शुरूसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 15 दिसंबर तक प्रकाशित कर दिया जायेगा. रिजल्ट का प्रकाशन एमयू के शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर किया जायेगा. इसमें […]
बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 15 तककाउंसेलिंग के बाद लिया जायेगा नामांकन 11 हजार 267 परीक्षार्थी हुए शामिलनये वर्ष में नये सत्र का क्लास होगा शुरूसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 15 दिसंबर तक प्रकाशित कर दिया जायेगा. रिजल्ट का प्रकाशन एमयू के शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर किया जायेगा. इसमें परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र क्रमांक(रौल नंबर) डालेंगे व उनका रिजल्ट दिख जायेगा. सफल अभ्यर्थियों की काउंसेलिंग की जायेगी. उसके बाद उनके द्वारा नामांकन के लिए भरे गये आवेदन फॉर्म में दी गयी वरीयता (कॉलेजों के नाम) के आधार पर नामांकन लिया जायेगा. एमयू के शिक्षा विभाग के डीन डॉ इसराइल खां ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए साढ़े 13 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था, लेकिन रविवार को शहर के 10 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में मात्र 11 हजार 267 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए. उन्होंने बताया कि उत्तर पस्तिकाओं की जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है, उम्मीद है 15 दिसंबर तक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर रिजल्ट का प्रकाशन कर दिया जायेगा.रिजल्ट के साथ उत्तर भी होगा उपलब्धबीएड में नामांकन के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा के बाद अब छात्र-छात्राओं को रिजल्ट का इंतजार है. लेकिन, एमयू के शिक्षा विभाग ने परीक्षार्थियों की सुविधा व शंका समाधान के लिए एक नयी व्यवस्था भी की है. विभाग के सहायक शिक्षक डॉ धनंजय धीरज ने बताया कि शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम के साथ ही परीक्षा में पूछे गये प्रश्नों के सही उत्तर भी प्रकाशित किये जायेंगे. इससे स्टूडेंट्स गलत उत्तर देने का आकलन अपने साथ ले गये कार्बनलेस कॉपी से मिलान करके कर सकेंगे व भूल सुधार कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि रिजल्ट प्रकाशन व काउंसेलिंग के बाद नामांकन की प्रक्रिया दिसंबर में पूरा कर ली जायेगी और नये वर्ष में नये सत्र का क्लास शुरू करा दिया जायेगा. उल्लेखनीय है कि एमयू कैंपस, एएम कॉलेज गया व एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद के लिए 100-100 सीटों व एएन कॉलेज, पटना में 50 सीटों पर दो वर्षीय बीएड कोर्स में नामांकन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी थी.