पीजी में नामांकन पूरा, अब क्लास की बारी

पीजी में नामांकन पूरा, अब क्लास की बारी75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्यफोटो: क्लास में उपस्थित स्टूडेंट्स. सनत जी के पास.संवाददाता, गयागया कॉलेज व मिर्जा गालिब कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अब क्लास चलाने की बारी है. हालांकि, चुनाव प्रक्रिया के कारण गया कॉलेज में नामांकन में देरी हुई, लेकिन 20 नवंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2015 10:49 PM

पीजी में नामांकन पूरा, अब क्लास की बारी75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्यफोटो: क्लास में उपस्थित स्टूडेंट्स. सनत जी के पास.संवाददाता, गयागया कॉलेज व मिर्जा गालिब कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. अब क्लास चलाने की बारी है. हालांकि, चुनाव प्रक्रिया के कारण गया कॉलेज में नामांकन में देरी हुई, लेकिन 20 नवंबर से कॉलेज खुलने के बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी की गयी. उल्लेखनीय है कि छात्रहित को ध्यान में रख कर गया कॉलेज प्रशासन द्वारा छूटे कोर्स को पूरा करने लिए अतिरिक्त क्लास व क्लास का समय बढ़ाने का आदेश सभी विभागाध्यक्ष को जारी किया गया है. सभी विभागों में पीजी प्रथम वर्ष का क्लास शुरू कर दिया गया है.गया कॉलेज के प्राचार्य डॉ शमसुल इसलाम ने बताया कि पीजी के विद्यार्थियों के लिए क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. कॉलेज के सभी विभागों के विभागाध्यक्षों को हर हाल में कोर्स पूरा कराने का आदेश दिया गया है. अतिरिक्त क्लास व क्लास के समय बढ़ाने के बाद भी अगर कोई त्रुटि रह जाती है, तो अवकाश के दिनों में भी क्लास चलाये जा सकते हैं. मिर्जा गालिब कॉलेज के प्राचार्य डॉ गुलाम समदानी ने बताया कि कॉलेज में पीजी प्रथम वर्ष के क्लास शुरू हो गये हैं. उन्होंने बताया कि जो विद्यार्थी 75 फीसदी उपस्थिति दर्ज नहीं कर पायेंगे, उन्हें पंजीयन से रोका जायेगा. कॉलेज प्रशासन उनके नामांकन रद्द करने पर विचार कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version