बेलागंज में अपराधियों ने छीनी इनोवा
बेलागंज में अपराधियों ने छीनी इनोवा सोमवार देर रात की घटनागया जंकशन से भाड़े पर ली थी गाड़ी वरीय संवाददाता, गयागया-पटना मुख्य पथ पर स्थित बेलागंज थाने के नेयामतपुर के पास सोमवार की देर रात हथियारों से लैस अपराधियों ने टोयटा-इनोवा (बीआर2एम/6992) के ड्राइवर को बंधक बना कर लूट लिया. लुटेरों ने ड्राइवर को गाड़ी […]
बेलागंज में अपराधियों ने छीनी इनोवा सोमवार देर रात की घटनागया जंकशन से भाड़े पर ली थी गाड़ी वरीय संवाददाता, गयागया-पटना मुख्य पथ पर स्थित बेलागंज थाने के नेयामतपुर के पास सोमवार की देर रात हथियारों से लैस अपराधियों ने टोयटा-इनोवा (बीआर2एम/6992) के ड्राइवर को बंधक बना कर लूट लिया. लुटेरों ने ड्राइवर को गाड़ी से कुछ दूर ले जाकर मुक्त कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी मनु महाराज के निर्देश पर एएसपी बलिराम कुमार चौधरी, डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार, बेलागंज थानाध्यक्ष रामविलास प्रसाद यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मामले की छानबीन के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. एसएसपी ने तुरंत जहानाबाद व पटना जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क किया और मुख्य पथ से गुजर रहे वाहनों की चेकिंग करने की बात कही. इधर, बेलागंज थाने की पुलिस ने बेलागंज से निकलनेवाले लिंक रोड पर भी छापेमारी शुरू की. हालांकि, खबर लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी या वाहन बरामदगी की कोई सूचना नहीं थी.भाड़े पर गाड़ी के लिए आये थे अपराधी डीएसपी सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार की रात कुछ युवकों ने गया-पटना रोड पर स्थित शेखपुरा जाने के लिए रेलवे स्टेशन के पास बने स्टैंड से इनोवा को भाड़े पर लिया था. इनोवा जब नेयामतपुर के पास पहुंची तो उसमें सवार युवकों ने ड्राइवर को गाड़ी रोकवा कर उसे उतार दिया और इनोवा लेकर भाग निकले. लूटी गयी इनोवा डेल्हा के रहनेवाले मोहम्मद आजाद की थी. इस मामले में बेलागंज थाने में शिकायत दर्ज की गयी है.